NDRF conducted one day safety training at PM Shri GIC Bhatkhola Bageshwar Uttarakhand News Today: अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत टीम एनडीआरफ ने दिए आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण
NDRF conducted one day safety training at PM Shri GIC Bhatkhola Bageshwar Uttarakhand News Today: पी. एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज भाटखोला, विकासखंड बागेश्वर , जिला – बागेश्वर में 12 नवंबर को सुदेश कुमार दराल, (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं उनकी टीम द्वारा अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (SSP) के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई।
ओवरव्यू आफ एनडीआरएफ, रोल और रिस्पांसिबिलिटी ऑफ एन डी आर एफ, हृदय घात होने पर उपाय (CPR), गला चौक होने पर उपाय (FBAO), ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया। साथ ही अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत डी.एम. किट तथा पैम्पलैट्स विद्यालय एवं छात्रौं को रिफ्रेशमेंट प्रदान किए। इस अवसर पर दयानंद टम्टा, प्रधानाध्यापक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- बधाई : लगातार तीन पात्रता परीक्षाएं पास कर किच्छा के अमित कुमार बने शिक्षा जगत की प्रेरणा
अंत में श्री दयानंद टम्टा, प्रधानाध्यापक, पी. एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज भाटखोला ,बागेश्वर ने टीम एन डी आर एफ के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
साथी रेस्क्यूर
1.महेंद्र सिंह।
2.पंकज उपाध्याय।
3.पवन मेहर।
4.विशाल साहू।
5.चेतन कन्याल।
6.बलदेव सिंह।
7.दीपक जोशी।
8.प्रवीण चंद्र।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात नियमितीकरण प्रस्ताव को मिली मंजूरी