Highlights
Breking news: बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, दो की गई जिंदगी barabanki blast
By
barabanki patakha factory blast two died-many-injured uttar pradesh UP Breaking News uttarakhand live today: बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: दो की मौत, कई घायल, इलाके में मचा हड़कंप
barabanki patakha factory blast two died-many-injured uttar pradesh UP Breaking News uttarakhand live today: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भयंकर विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। बताया गया है कि यह हादसा टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में हुआ, जहां खेतों के बीच संचालित फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया।
धमाके की आवाज इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: दिल्ली कार धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी चौकसी बढ़ी
धमाके से हिल गया पूरा गांव barabanki latest news today
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब सवा दो बजे फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके के बाद लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे ग्रामीण पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कुछ ही देर में घटनास्थल के आसपास अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकैतनगर पुलिस, दमकल की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। चारों ओर मलबा बिखरा हुआ था और फैक्ट्री से आग व धुआं निकल रहा था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh Nepal news: पिथौरागढ़ नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध महिला गिरफ्तार SSB ने पकड़ा
लाइसेंसधारी फैक्ट्री में चल रहा था पटाखा निर्माण barabanki news live today
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री सराय बरई निवासी ताहिर के नाम पर पंजीकृत है, जिनके पास पटाखा निर्माण का लाइसेंस है। बताया जा रहा है कि सहालग (शादी के सीजन) के लिए पटाखे तैयार किए जा रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। विस्फोट के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि फैक्ट्री की दीवारें और छत पूरी तरह उड़ गईं। आसपास की कई झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस के अनुसार, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बद्रीनाथ धाम का जिम्मा असम राइफल्स को बम निरोधक दस्ता तैनात
पहले भी हो चुका है हादसा barabanki blast news today
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री के भीतर लाइसेंस से अलग गतिविधियां चलने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि, “घटना की पूरी जांच की जा रही है। सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं, यह फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।”
वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्ट्री में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। लेकिन इस बार धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव दहशत में आ गया। कई घरों की खिड़कियां हिल गईं और जमीन तक कांप उठी। ग्रामीणों के अनुसार, धमाके के बाद अब भी छिटपुट विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi blast uttarakhand news: कार धमाके में उत्तराखण्ड का युवक घायल, गया था शादी शापिंग करने
इलाके में दहशत, पुलिस ने घेरा पूरा क्षेत्र, जांच शुरू Uttar Pradesh breaking news
विस्फोट के बाद से पूरा सराय बरई गांव भय के माहौल में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और किसी को भी नजदीक जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि, “विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ असामान्य गतिविधियां चल रही थीं। अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
यह भी पढ़ें- दिल्ली लालकिले मेट्रो के पास कार में भीषण धमाका, 15 की गई जिंदगी हाई अलर्ट Delhi red fort blast
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
