Connect with us
woman friend made on Facebook empty young man account, cyber crime fraud kashipur udham Singh Nagar latest news today today
सांकेतिक फोटो Kashipur cyber fraud news

UTTARAKHAND NEWS

Kashipur news: फेसबुक पर बनी महिला दोस्त ने खाली कर दिया युवक का अकाउंट लगाया 3 लाख का चूना

woman friend made on Facebook empty young man account, cyber crime fraud kashipur udham Singh Nagar latest news today: काशीपुर: फेसबुक पर हुई दोस्ती बनी मुसीबत, युवती ने क्रिप्टो निवेश के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये ठगे

woman friend made on Facebook empty young man account, cyber crime fraud kashipur udham Singh Nagar latest news today: उत्तराखण्ड में साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा खबर राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां एक युवक को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर बने न‌ई महिला दोस्त के जाल में फंसकर युवक अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठा।

बताया गया है कि फेसबुक पर संपर्क में आई युवती ने क्रिप्टो और सोने में निवेश से बड़ा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया और धीरे-धीरे उससे तीन लाख रुपये से अधिक की राशि हड़प ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani cyber fraud digital arrest: हल्द्वानी लेफ्टिनेंट कर्नल साइबर ठगों ने 3 दिन तक बनाया बंधक

फेसबुक रिक्वेस्ट के बाद बढ़ा भरोसा, शुरू हुई निवेश की बात kashipur cyber crime news today 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले प्रकृति मेहरा नाम की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट उसके फेसबुक पर आई थी। बातचीत के दौरान युवती ने बताया कि वह ‘ऑर्किड्स डिजाइनिंग स्टूडियो’ नाम से कंपनी चलाती है और साथ ही क्रिप्टो तथा सोने में निवेश कर अच्छा लाभ कमाती है। भरोसा बढ़ाने के लिए वह लगातार अपने कथित मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी भेजती रही।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी युवती ने शादी के लिए भरी हामी लगा 20 लाख का चूना फेसबुक से हुई थी दोस्ती

वीडियो कॉल और ऐप डाउनलोड के बहाने निवेश की तैयारी kashipur latest news today 

पीड़ित के अनुसार, 27 अक्टूबर को युवती ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर उसे क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए मनाया। विश्वास में आकर उसने 31 अक्टूबर को 10 हजार रुपये UPI के माध्यम से युवती को भेज दिए। इसके बाद युवती ने उसे एक विशेष ऐप डाउनलोड करवाया, उसकी आईडी बनवाई और बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करके वह तेजी से मुनाफा कमा सकता है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: युवक ने फेसबुक पर की युवती से दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

सर आलोक’ का नाम सामने आया, बढ़ने लगा लेन-देन kashipur udham Singh Nagar news today 

कुछ समय बाद युवती ने उसे संदेश भेजकर अपने “सर आलोक” से बात करने को कहा। आलोक ने खुद को ट्रेडिंग विशेषज्ञ बताते हुए यूएसडीटी (USDT) खरीदकर ट्रेडिंग शुरू करने का निर्देश दिया और मुनाफे का 30 प्रतिशत कमीशन लेने की शर्त भी रखी। विश्वास के चलते युवक ने ट्रेडिंग शुरू कर दी, लेकिन 31 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच उसके दो बैंक खातों से कुल ₹3,31,980 रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए निकलवा लिए गए। इस दौरान आरोपी बार-बार उससे और पैसे जमा करने का दबाव बनाते रहे।
यह भी पढ़ें- Dehradun cyber crime news: देहरादून साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग लगा 3.70 करोड़ का चूना

सच सामने आते ही युवक को लगा बड़ा झटका, पुलिस से लगाई मदद की गुहार uttarakhand cyber crime fraud latest news today 

पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपने निवेश और मुनाफे के बारे में जानकारी मांगनी शुरू की, तो दोनों आरोपियों का व्यवहार बदल गया। इस पर उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ और जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि युवती और आलोक दोनों ही साइबर ठग हैं। पीड़ित ने ITI थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष के अनुसार, मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- Haridwar cyber fraud: हरिद्वार गूगल पर डाक्टर का नंबर ढूंढना पड़ा भारी, युवक का अकाउंट हो गया खाली

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!