Rudraprayag CM Dhami special secretary IFS Parag Madhukar dhakate accident today referred rishikesh AIIMS uttarakhand latest news today: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा: सीएम धामी के विशेष सचिव IFS पराग धकाते गंभीर रूप से घायल, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर — आज AIIMS ऋषिकेश में होगा ऑपरेशन
Rudraprayag CM Dhami special secretary IFS Parag Madhukar dhakate accident today referred rishikesh AIIMS uttarakhand latest news today: उत्तराखंड से एक बड़ी और बेहद दुखद खबर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव व IFS अधिकारी पराग मधुकर धकाते घुड़सवारी के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि अचानक नियंत्रण बिगड़ने पर वे घोड़े से सीधे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी बुरी तरह चोटिल हो गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया गया। वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand cabinet meeting: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर
घोड़े से गिरते ही मचा हड़कंप, स्पाइनल इंजरी की पुष्टि Rudraprayag accident news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, पराग धकाते किसी आधिकारिक निरीक्षण के सिलसिले में घुड़सवारी कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वे जोरदार तरीके से नीचे गिर गए। गिरने का झटका इतना गंभीर था कि उनकी पीठ सीधे जमीन से टकराई, जिससे स्पाइनल फ्रैक्चर की स्थिति बन गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रुद्रप्रयाग प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की नौकरशाही में पकड़ हुई और मजबूत, बने मुख्यमंत्री के सचिव
एयरलिफ्ट कर लाया गया AIIMS ऋषिकेश, ICU में भर्ती — आज हो सकता है ऑपरेशन
रीढ़ की गंभीर चोट को देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने तुरंत उच्च स्तरीय उपचार की सलाह दी। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पराग धकाते को ICU में भर्ती किया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम ने सभी जरूरी स्कैन और मेडिकल जांच पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार, उनका आज ही ऑपरेशन किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Almora news: अल्मोड़ा डीनापानी में सड़क धंसने से मलवे में दबे 4 लोग, एक की चली गई जिंदगी
सीएम कार्यालय सतर्क, लगातार लिए जा रहे अपडेट
आपको बता दें कि IFS पराग धकाते अपनी कार्यकुशलता, ईमानदारी और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय अलर्ट हो गया। खुद मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पराग धकाते को हर संभव और बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। AIIMS में उनके परिजन और संबंधित अधिकारी मौजूद हैं और पूरी टीम उनके उपचार पर निरंतर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- Chhatisgarh scorpio accident: छत्तीसगढ़ बारात की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त सेना के 2 जवानों सहित 5 की मौत