UTTARAKHAND NEWS
Bageshwar marriage news: कांडा बागेश्वर से बरात में गए युवक का शव कोटमन्या में बरामद
By
amit kumar banegaon kanda Bageshwar marriage died kotmanya berinag Pithoragarh murder case uttarakhand latest news today: बारात में गए युवक की लाश जंगल में मिली, 5 दिन से था लापता, परिवार सदमे में; हत्या की आशंका से बढ़ी चिंता
amit kumar banegaon kanda Bageshwar marriage died kotmanya berinag Pithoragarh murder case uttarakhand latest news today: आमतौर पर शांत समझे जाने वाले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराध किस कदर हावी होने लगे इसका अंदाजा बागेश्वर जिले से आई उन खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है कि जहां बरात में गए युवक न केवल एकाएक लापता हो रहे हैं बल्कि उनकी हत्या कर शव भी जंगल में फेंका जा रहा है। ऐसी ही एक और खबर बागेश्वर जिले से ही बीते रविवार को सामने आई है जहां बीते 5 दिनों से लापता कांडा तहसील क्षेत्र के 26 वर्षीय अमित कुमार का शव पिथौरागढ़ जिले के कोटमन्या में जंगल से बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि मृतक अमित पांच दिन दिन पहले एक बारात में शामिल होकर निकला था और फिर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिवार इस दर्दनाक घटना से टूट चुका है और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Nainital marriage car Accident: नैनीताल कैंची धाम में बरात की गाड़ी गिरी अल्मोड़ा के 3 शिक्षकों की गई जिंदगी
बारात में गया, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचा amit kumar banegaon missing from marriage kanda Bageshwar
गौरतलब हो कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के बनेगांव निवासी अमित कुमार पुत्र साधुराम बीते 25 नवंबर को अपने ही गांव की एक बारात में गया था। बताया गया है कि यह बरात पिथौरागढ़ जिले के चन्याठी गांव के लिए रवाना हुई थी। अमित भी बतौर बराती इसी बारात का हिस्सा था। इस संबंध में कांडा थाने के एसओ दिनेश पंत के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि अमित को आखिरी बार कोटमन्या बाजार तक बारात के साथ चलते देखा गया था। इसके बाद वह मुख्य बारात दल से अलग हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां कोटमन्या में अमित से बरात की गाड़ी छूटने की बात कही जा रही है वहीं अन्य ग्रामीणों और बरातियों द्वारा बताया जा रहा है कि कोटमन्या में उसकी बहन का ससुराल होने के कारण वह वहीं रुक गया था। लेकिन जब विवाह स्थल पर लोगों ने उसे आगे आते नहीं देखा तो परिजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें-Haldwani marriage news: हल्द्वानी शादी की SOP जारी, रोड पर नहीं नाच सकेंगे बराती
गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद जंगल से मिली लाश kotmanya berinag Pithoragarh news today
बरातियों से अमित के लापता होने की सूचना मिलने पर चिंतित परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई पता नहीं चला। लगातार तलाश के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर मृतक के चाचा भरत रात ने बेड़ीनाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोटमन्या के जंगल में एक शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव की पहचान अमित कुमार के रूप में की, जिसके बाद परिवार पर मानो पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें- Kanda Bageshwar news: बागेश्वर बरात में पांखू गया कांडा का युवक 4 दिन से लापता
मुंबई में करता था नौकरी, परिवार ने जताई हत्या की आशंका kanda Bageshwar news today
इस संबंध में बनेगांव की ग्राम प्रधान कुंती देवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अमित मुंबई के एक होटल में काम करता था और घर का सहारा था। परिवार में माता–पिता और एक बड़ा भाई है। अमित की अचानक मौत ने पूरे परिवार के साथ गांव को भी शोक में डुबो दिया है।
परिजनों का कहना है कि परिस्थितियां सामान्य नहीं लग रही हैं और मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कई पहलुओं से कर रही है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है और शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई हैं।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh: पिथौरागढ़ बरात एडवांस बुकिंग के बाद भी नहीं पहुंचा छलिया दल दूल्हा ताकतां रह गया मुंह
कुछ दिन पहले गरूड़ में भी मिला था बारात में गए युवक का शव garur Bageshwar marriage news today
गौर करने वाली बात यह है कि ऐसी ही एक घटना हाल ही में बागेश्वर जिले के ही गरूड़ क्षेत्र में भी सामने आई थी। जहां अंणा गांव के 21 वर्षीय लक्की कुमार बीते 17 नवंबर की शाम दोस्तों के साथ पास के पचना गांव में बारात में शामिल होने गया था। साथी युवक रात में घर लौट आए, लेकिन लक्की वापस नहीं आया।
जिस पर बीते 18 नवंबर को पिता ने बैजनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका शव अंणा–लोहरचौरा सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल की ढलान में मिला। लक्की कुछ महीने पहले ही दिल्ली से घर लौटा था। दोनों मामलों ने ग्रामीणों में गहरी बेचैनी और सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द सच सामने लाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें-Garur Bageshwar news today: बागेश्वर गरूड़ बरात में गए युवक का शव बरामद 3 दिन से था लापता
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
