UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand Wine Price: उत्तराखण्ड में शराब हुई महंगी एक्साइज ड्यूटी पर लगेगा वैट
By
Liquor becomes expensive wine alcohol price, VAT will be levied on excise duty uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में फिर महंगी हुई शराब: वैट फॉर्मूले की बड़ी गलती पकड़ में आते ही बदले नियम, उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ
Liquor becomes expensive wine alcohol price, VAT will be levied on excise duty uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में जाम के शौकीन लोगों को झटका देने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां…शराब पीने वालों को एक बार फिर अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल अब एक्साइज ड्यूटी में फिर से 12 प्रतिशत का वैट लगने जा रहा है, जिससे शराब के दामों में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आबकारी विभाग ने वैट (VAT) निर्धारण में हुई भारी चूक को ठीक तो कर दिया है, लेकिन इसका सीधा असर अब बाजार के दामों में दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि शुरुआत में हुई इस गलती से राज्य को हुए राजस्व नुकसान पर अब भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi alcohol ban: उत्तरकाशी कोटी गांव शादी में शराब बैन, पिलाने पर जुर्माना सामाजिक बहिष्कार
वैट फॉर्मूले में गंभीर चूक, जिसे महीनों बाद समझा गया uttarakhand wine price today
आपको बता दें कि नई आबकारी नीति लागू करते समय विभाग ने टैक्स कैलकुलेशन का पूरा क्रम ही उलट दिया था। वैट को एक्साइज ड्यूटी जोड़ने से पहले ही लागू कर दिया गया, जबकि टैक्स संरचना में यह अंतिम चरण में लगाया जाता है। इस बदलाव से राज्य को बड़ा नुकसान हुआ—क्योंकि एक्साइज ड्यूटी पर लगने वाला वैट सरकार को मिला ही नहीं। वित्त विभाग ने इस गड़बड़ी को गंभीर त्रुटि बताते हुए विस्तृत आपत्ति दर्ज की। इसके बाद शासन स्तर पर लंबी चर्चा चली और अंततः आबकारी विभाग को अपना पुराना निर्णय बदलना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Tehri alcohol ban: टिहरी गढ़वाल ओण पट्टी में शराब बैन, शादी ब्याह में दारू परोसने पर जुर्माना
अब एक्साइज ड्यूटी पर भी लगेगा 12% वैट uttarakhand alcohol liquor price
इस संबंध में प्रमुख सचिव आबकारी की ओर से जारी ताज़ा आदेश के मुताबिक अब शराब की कुल बिक्री पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर भी 12 प्रतिशत वैट जोड़ा जाएगा। यानी वह हिस्सा जो अब तक सरकार को नहीं मिल रहा था, अब राजस्व में शामिल होगा। इस बदलाव का दूसरा पहलू यह है कि कई ब्रांडों पर 50 से 100 रुपये प्रति बोतल तक दाम बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi wine ban: लोदाडा गांव में शादी ब्याह में शराब पर बैन, लगेगा 51 हजार का जुर्माना
राजस्व बढ़ाने की कोशिश, लेकिन शुरुआती नुकसान पर सन्नाटा wine price in uttarakhand
बताते चलें कि आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन गलत वैट कैलकुलेशन ने इस लक्ष्य को आधे साल में ही झटका दे दिया। अब संशोधित नीति से अतिरिक्त कमाई की उम्मीद तो है, लेकिन शुरुआती राजस्व घाटे की जिम्मेदारी किस पर है—यह सवाल अभी भी खुला है।
अन्य राज्यों का हवाला काम नहीं आया uttarakhand wine shop news
नीति परिवर्तन के समय विभाग का तर्क था कि उत्तर प्रदेश में भी एक्साइज ड्यूटी पर वैट नहीं लगाया जाता, इसलिए उत्तराखंड भी उसी मॉडल को अपना सकता है। लेकिन वित्त विभाग इस दलील से सहमत नहीं हुआ। उनका कहना था कि वैट हमेशा टैक्स संरचना के अंत में लगाया जाता है और इसे एक्साइज ड्यूटी से पहले जोड़ना नियमों के खिलाफ है। आखिरकार वित्त विभाग की आपत्ति भारी पड़ी और विभाग को संशोधन करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दिवाली में बिकी 367 करोड़ की शराब खूब छलकें जाम मालामाल हुई सरकार
पर्यटन प्रदेश के लिए बढ़ते दाम चिंता की वजह
शराब की कीमतें बढ़ने का असर केवल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा—यह पर्यटन कारोबार पर भी चोट कर सकता है। अब पड़ोसी राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में शराब noticeably महंगी हो गई है। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि, पर्यटक अपने साथ अधिकतम अनुमन्य कोटा लेकर आएंगे, इंटर-स्टेट तस्करी की संभावनाएं बढ़ेंगी, और राज्य की शराब बिक्री में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी की ग्राम प्रधान ने जीता दिल गांव में शराब बेचने पर 20 हजार जुर्माना खरीदने पर देने होंगे 10 हजार
राजस्व बढ़ेगा भी… और शायद घटे भी
आबकारी विभाग का अनुमान था कि इस वर्ष लगभग 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया जा सकता है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में तस्वीर उलटी दिख रही है। संशोधित वैट संरचना से अब केवल 50 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है, क्योंकि लगभग 25 लाख पेटियों की बिक्री अभी लंबित है। दूसरी ओर— दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं पर 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा, और मांग घटने पर लगभग 250 करोड़ रुपये तक के राजस्व नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand excise policy 2025-26: उत्तराखण्ड नई आबकारी नीति शराब महंगी जाने अहम प्रावधान
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
