UTTARAKHAND NEWS
Pithoragarh road Accident: पिथौरागढ़ शादी से लौट रहे ITBP जवान की गई जिंदगी
By
ITBP soldier kailash nath Goswami died marriage road accident Pithoragarh Uttarakhand latest news today: आईटीबीपी जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम, अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी
ITBP soldier kailash nath Goswami died marriage road accident Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद हृदयविदारक एवं दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए एवं शादी समारोह से लौट रहे आईटीबीपी जवान की भयावह सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान कैलाश नाथ के रूप में हुई है बताया गया है कि वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सातवीं वाहिनी मिर्थी में तैनात थे । देर रात हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, जबकि जवान के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- Chamoli bike accident: चमोली शादी से लौट रहे 2 भाइयों की बाइक हादसे में चली गई जिंदगी
अवकाश पर घर आया था जवान, देर रात शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा Pithoragarh ITBP soldier kailash nath Goswami
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के रांथी गांव निवासी कैलाश नाथ (33) पुत्र दानी नाथ गोस्वामी, आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी मिर्थी में तैनात थे और हाल ही में दो दिन की छुट्टियां लेकर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने परिवार के पास घर आए थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के कुमौड़ क्षेत्र में किराये पर रहता है। पत्नी किरन, सात वर्षीय बेटी आरुषि और 11 महीने के बेटे दक्ष के साथ वे इसी घर में रह रहे थे।
बीते शनिवार की शाम वह जाखनी में अपने बड़े भाई महेंद्र नाथ से मिलने गए थे। जिसके बाद वापस घर आने के बाद वह शाम करीब 7-8 बजे के आसपास परिजनों से बरात में शामिल होने की बात कहकर घुपौड स्थित एक बरात घर की ओर निकल गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 बजे वह शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे, तभी जैसे ही वे मुख्य सड़क पर पहुंचे, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- Saharanpur car Accident haridwar: हरिद्वार कार हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की गई जिंदगी
रात में सड़क पर खून से लथपथ मिला जवान Pithoragarh road Accident today
मध्यरात्रि के बाद एक व्यक्ति, जो बरात से वापस लौट रहा था, ने कुमौड़ और जाखनी के बीच सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े जवान को देखा और तुरंत 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैलाश नाथ को मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि जवान के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जो उनकी मौत का मुख्य कारण मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sardar Bairwa navy: बाइक हादसे में नेवी जवान की गई जिंदगी, कल होनी थी शादी, शापिंग कर लौट रहे थे घर
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे Pithoragarh accident news today
मृतक जवान के पिता दानी नाथ गोस्वामी ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bageshwar marriage news: कांडा बागेश्वर से बरात में गए युवक का शव कोटमन्या में बरामद
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
कैलाश नाथ अपने छोटे बच्चों को बेहतर पढ़ाई दिलाने के लिए जिला मुख्यालय में किराये पर रह रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने उनके मासूम बच्चों से पिता का साया छीन लिया। पत्नी किरन गहरे सदमे में हैं और परिवार इस त्रासदी से उबर नहीं पा रहा है। आईटीबीपी मिर्थी में 5 जुलाई 2024 से तैनात जवान कैलाश नाथ के निधन पर वाहिनी के सेनानी सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जवान के अनुशासन और सेवाभाव को याद करते हुए साथियों ने मृतक जवान और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news: बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती कविता पाठक की चली गई जिंदगी
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
