Connect with us
Legal notice to Garhwali singer Priyanka Meher, Swami ji please song of Urgam Valley chamoli uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया Priyanka Meher singer notice

UTTARAKHAND NEWS

Priyanka Meher singer notice: गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को लीगल नोटिस

Legal notice to Garhwali singer Priyanka Meher, Swami ji please song of Urgam Valley chamoli uttarakhand latest news today: गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को कानूनी नोटिस, उर्गम गांव की छवि धूमिल करने का आरोप

Legal notice to Garhwali singer Priyanka Meher, Swami ji please song of Urgam Valley chamoli uttarakhand latest news today: अपने गीतों से लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाली उत्तराखण्ड की युवा गायिका प्रियंका मेहर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उनके सुर्खी बनने का कारण यूट्यूब चैनल से हाल ही में रिलीज हुआ वह नया गीत, “स्वामी जी प्लीज़” हैं। जिसके बाद से चमोली जिले की पवित्र और सांस्कृतिक रूप से अहम उर्गम घाटी में विवाद खड़ा हो गया है।

ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गीत की कुछ पंक्तियों को आपत्तिजनक मानते हुए क्षेत्र की सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर पर लगाया है। इसी आधार पर गांव की ओर से अधिवक्ता सुरभि शाह के माध्यम से प्रियंका मेहर को औपचारिक कानूनी नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- युवा गायिका प्रियंका मेहर का नया गीत हुआ रिलीज युवाओं को आ रहा खासा पसंद

जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख की ओर से भेजा गया नोटिस Swami ji please garhwali song

आपको बता दें कि यह नोटिस अधिवक्ता सुरभि शाह द्वारा अपने मुवक्किल अनुप सिंह नेगी, जोकि जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हैं, की ओर से भेजा गया है। जिसमें बताया गया है कि यह नोटिस 28 अक्टूबर 2025 को गायिका के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए गीत “स्वामी जी प्लीज” से संबंधित है। नोटिस में कहा गया है कि इस गीत में शामिल एक पंक्ति, “उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में”, उर्गम घाटी और उसके परिवेश को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करती है, जो सामुदायिक मानहानि की श्रेणी में आता है और पूरे क्षेत्र की सामाजिक प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका मेहर का नया गीत रिलीज होते ही छा गया नैनीताल की खूबसूरत वादियों में हुआ शूट

धार्मिक महत्व वाले क्षेत्र की भावनाएँ आहत priyanka meher garhwali song 

उर्गम घाटी न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यहां पंच बद्री में शामिल ध्यान बद्री तथा पंच केदार में सम्मिलित भगवान कल्पेश्वर के पवित्र मंदिर स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे पवित्र स्थल वाले क्षेत्र को नशे से जोड़कर दिखाना अस्वीकार्य है। उनका दावा है कि गीत की इन पंक्तियों से न केवल स्थानीय आबादी की भावनाएँ आहत हुई हैं, बल्कि देवस्थल की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान को भी क्षति पहुँची है।
यह भी पढ़ें- लोक गायिका कमला देवी और प्रियंका महर की जुगलबंदी में निकला राजुला मालूशाही गीत

गाने को हटाने, सार्वजनिक माफी और मुआवजे की मांग

नोटिस भेजने वाले प्रतिनिधि अनूप सिंह नेगी (ब्लॉक प्रमुख, जोशीमठ) की ओर से तीन मुख्य मांगें रखी गई हैं—
1. गीत को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से तत्काल हटाया जाए।
2. उर्गम गांव और स्थानीय समुदाय से लिखित व वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी जाए।
3. क्षेत्र की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि प्रियंका मेहर 15 दिनों के भीतर इन शर्तों का पालन नहीं करतीं, तो ग्राम सभा मानहानि सहित संबंधित कानूनी धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए बाध्य होगी। इसके बाद होने वाले सभी कानूनी खर्च और दुष्परिणामों की जिम्मेदारी गायिका की होगी।
यह भी पढ़ें- Mall of Dehradun: देहरादून में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल जानें खासियत

प्रियंका मेहर के साथी ने बताया निजता के अधिकार का उल्लघंन 

हालांकि अभी तक इस संबंध में गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर का कोई बयान सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है परंतु उनके एक साथी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रियंका मेहर की निजी जानकारी साझा करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। वीडियो में उनका कहना है कि किसी का भी पता और संपर्क सूत्र (मोबाइल नंबर) सार्वजनिक करने का अधिकार किसी को भी प्राप्त नहीं है।

उनका कहना है कि यह निजता के अधिकार (प्राइवेसी) का उल्लघंन है। उन्होंने न केवल जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख अनुप नेगी द्वारा मोबाइल नंबर और पते सहित प्रियंका मेहर को भेजें ग‌ए इस नोटिस को सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कड़ी भर्त्सना की है बल्कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा भी इस तरह की हरकतें दोहराएं जाने की बात करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है तथा इस संबंध में विधिक कार्यवाही करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand train cancel: लालकुआं काठगोदाम से चलने वाली 8 ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!