Connect with us
first Gen-Z post office opened in GBPIET engineering college ghurdauri Pauri Garhwal Uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया Pauri Gen-Z post office

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Gen-Z post office: पौड़ी में खुला उत्तराखण्ड का पहला जेन-जी डाकघर, जानिए खासियत

first Gen-Z post office opened in GBPIET engineering college ghurdauri Pauri Garhwal Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस शुरू: युवाओं को डाक सेवाओं से जोड़ने की नई पहल

first Gen-Z post office opened in GBPIET engineering college ghurdauri Pauri Garhwal Uttarakhand latest news today: डिजिटल युग और सोशल मीडिया के इस जमाने में जहाँ युवा चिट्ठियों और पारंपरिक डाक सेवाओं से लगातार दूर होते जा रहे हैं, ऐसे समय में उत्तराखंड डाक विभाग ने एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम उठाया है। दरअसल उत्तराखंड डाक विभाग ने युवाओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं लुभाने हेतु जेन-जी पोस्ट आफिस की पहल की है।

सबसे खास बात तो यह है कि पौड़ी गढ़वाल जिले के घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (GBPIET) के परिसर में राज्य का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस औपचारिक रूप से जनता और छात्रों के लिए शुरू भी हो गया है।
यह भी पढ़ें- Priya bhandari BSF Pithoragarh: उत्तराखण्ड: मां पहाड़ में हैं पोस्ट मास्टर, बेटी प्रिया बनी BSF में सब इंस्पेक्टर

तकनीक से लैस आधुनिक डाकघर, भरोसे की परंपरा कायम Pauri Garhwal Gen-Z post office

आपको बता दें कि इस आधुनिक पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन उत्तराखंड परिमंडल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर और संस्थान निदेशक प्रो. डॉ. वी.के. बंगा ने संयुक्त रूप से किया। कुजूर ने बताया कि भारतीय डाक सेवा देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद संस्थाओं में शामिल है, लेकिन बदलते दौर में युवाओं की जरूरतें अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी हैं। ऐसे में Gen-Z पोस्ट ऑफिस को इस तरह तैयार किया गया है कि यह पारंपरिक डाक तंत्र को आधुनिक सुविधाओं के साथ सहज रूप में जोड़ सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड डाक विभाग की रजिस्ट्री सेवा बंद, स्पीड पोस्ट के दामों में बड़ा उछाल

कैंपस के बीच एक स्मार्ट, इंटरएक्टिव पोस्ट ऑफिस GBPIET ENGINEERING COLLEGE GHURDAURI Pauri Gen-Z post office

GBPIET कैंपस में स्थापित यह Gen-Z पोस्ट ऑफिस सिर्फ एक सेवा केंद्र नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक आधुनिक इंटरएक्टिव ज़ोन की तरह तैयार किया गया है। यहाँ युवाओं को कई हाइ-टेक और उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध हैं—
फ्री वाई-फाई
कैफेटेरिया
मिनी लाइब्रेरी
त्वरित सेवा सहायता डेस्क
माई-स्टाम्प काउंटर
पार्सल बुकिंग और पैकेजिंग
पीपीएफ, आईपीपीबी बैंकिंग
आधार सेवा केंद्र
छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे किसी भी डॉक्यूमेंट की स्पीड पोस्ट पर 10% की छूट प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही सप्ताहिक और पाक्षिक परामर्श शिविर भी आयोजित होंगे, ताकि युवाओं को डाक सेवाओं और वित्तीय योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी मिलती रहे।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के सिमगढ़ी के डाकखाने मे करोड़ों रुपए का गबन करने वाला पोस्टमास्टर निलंबित …

छात्रों की क्रिएटिव सोच से सजा आधुनिक डाकघर uttarakhand Gen-Z post office

Gen-Z पोस्ट ऑफिस की सजावट का जिम्मा संस्थान के छात्रों ने संभाला है। प्रो. प्रीति डिमरी की निगरानी में लगभग 30 छात्र–छात्राओं ने मिलकर पूरे परिसर को Gen-Z थीम के अनुरूप तैयार किया। यह मॉडल “विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए” की अवधारणा का वास्तविक उदाहरण बन गया है। तेज़ रफ्तार डिजिटल दुनिया में युवा अब कॉल, मैसेज, ईमेल और सोशल मीडिया पर निर्भर हैं। ऐसे माहौल में डाक विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि परंपरागत व्यवस्था को आज की लाइफस्टाइल और टेक-सेवी जनरेशन से कैसे जोड़ा जाए। Gen-Z पोस्ट ऑफिस इसी कमी को पूरा करने की पहल है—जहाँ तकनीक, गति, सुविधाएं और इंटरएक्टिव माहौल एक साथ उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bageshwar: बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में पोस्टमास्टर ने उड़ा दिए खाता धारकों के रुपए..

उत्तराखंड में खुलेंगे कुल 7 Gen-Z पोस्ट ऑफिस

बताया गया है कि डाक विभाग ने राज्य में सात Gen-Z पोस्ट ऑफिस स्थापित करने की योजना बनाई है। जिनमें
पहला GBPIET घुड़दौड़ी—1 दिसंबर से शुरू
दूसरा—एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी—15 दिसंबर को शुरू किया जाएगा
अन्य शैक्षणिक परिसरों में भी जल्द ही स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी
श्रीनगर में भी तैयार होगा आधुनिक डाक नेटवर्क
डाक विभाग श्रीनगर गढ़वाल के कमलेश्वर डाकघर को भी Gen-Z मॉडल के अनुसार विकसित करने जा रहा है। शुरुआत में भले ही यहाँ सभी सुविधाएँ उपलब्ध न हों, लेकिन इसे धीरे-धीरे आधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए नए स्वरूप में ढाला जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर सवालों के घेरे में डाक विभाग भर्ती हिंदी के 2 शब्द तक नहीं लिख पा रहे चयनित युवा

युवाओं के लिए नया अनुभव, डाक विभाग के लिए नई शुरुआत

GBPIET के निदेशक डॉ. वी.के. बंगा ने कहा कि Gen-Z पोस्ट ऑफिस न केवल आधुनिक सेवाओं का विस्तार है, बल्कि यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को समझने का अवसर भी प्रदान करेगा। यह परियोजना उत्तराखंड में डाक सेवाओं की नई सोच और नए भविष्य की शुरुआत मानी जा रही है। डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि यह मॉडल न सिर्फ छात्रों को नई सुविधाएं देगा, बल्कि डाक विभाग और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग का नया अध्याय भी खोलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के डाकघर संभालेंगे हरियाणा पंजाब के युवा पहाड़ी तो दूर हिंदी भी नहीं बोल पा रहे ढंग से

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!