Connect with us
group c 57 post bharti vacancy recruitment by UKSSSC 2025 govt job uttarakhand latest news live today
सांकेतिक फोटो UKSSSC group c bharti 2025

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Uttarakhand govt job 2025: UKSSSC ने 57 पदों पर निकाली भर्ती bharti

group c 57 post bharti vacancy recruitment by UKSSSC 2025 govt job uttarakhand latest news live today: UKSSSC भर्ती 2025: 57 पदों पर सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, 10 दिसंबर से भर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

group b c 57 post bharti vacancy recruitment by UKSSSC 2025 govt job uttarakhand latest news live today: उत्तराखण्ड में लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां… उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर सरकारी नौकरी का शानदार मौका खुलने जा रहा है। प्रदेश के कई विभागों में लम्बे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग जल्द ही इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में भी जुट गया है, ताकि चयन प्रक्रिया बिना देरी आगे बढ़ाई जा सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand nursing officer dentist bharti: 133 नर्सिंग अधिकारी दंत चिकित्सकों की निकली भर्ती

आवेदन 10 दिसंबर से, अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 UKSSSC group c vacancy 2025

इस संबंध में यूकेएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025 रखी गई है। यानी अभ्यर्थियों को अपने आवेदन भरने के लिए लगभग 20 दिनों का समय मिलेगा। यदि आवेदन में किसी प्रकार की गलती रह जाती है तो उसे सुधारने के लिए आयोग ने 3 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक सुधार विंडो उपलब्ध कराई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand nursing officer bharti: उत्तराखण्ड नर्सिंग अधिकारी 587 पदों पर निकली भर्ती

57 पदों पर भर्ती, कुल 18 अलग-अलग पोस्ट शामिल uttarakhand group c vacancy 2025

इस भर्ती के तहत आयोग 57 रिक्तियों को भरने जा रहा है। विभिन्न विभागों की इन रिक्तियों में कुल 18 प्रकार के पद शामिल हैं। जिनमें—(पद नाम विभाग और पदों की संख्या )
1 विधि सहायक (लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड)- 02
2 शोध अधिकारी (उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली, नैनीताल)- 01
3 साहसिक खेल अधिकारी (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्)- 04
4 कैमरामैन (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल)- 01
5 फोटोग्राफर (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड)- 01
6 कनिष्ठ कैमरामैन (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड)- 04
7 मनोवैज्ञानिक (महिला कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड)- 02
8 पर्यटक अधिकारी (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्)- 01
9 कम्प्यूटर प्रोग्रामर (उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, रुड़की, हरिद्वार)- 01

10 मानचित्रकार (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड)- 01
11 सर्वेक्षक (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड)- 06
12 प्राविधिक सहायक (इतिहास) (संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड)- 01
13 प्रशिक्षक / अनुदेशक (ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड)- 01
14 कलाकार (आर्टिस्ट) (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल)- 01
15 फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल)- 01
16 प्रोजेक्शनिस्ट (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल)- 01
17 लाईनमैन (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल)- 01
18 सहायक बोरिंग टैक्नीशियन (लघु सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड)- 2
सभी पदों से संबंधित योग्यता, आयु सीमा और विस्तृत पात्रता मानदंड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का बयान UKSSSC latest news today

आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने कहा कि UKSSSC का लक्ष्य युवाओं को एक सुरक्षित, विश्वसनीय और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है, ताकि आवेदन से लेकर परीक्षा तक उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 10 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025
फॉर्म सुधार की तिथि: 03 जनवरी 2026 से 05 जनवरी 2026
प्रस्तावित लिखित परीक्षा: 09 मार्च 2026 से
यह भी पढ़ें- Uttarakhand teacher bharti: प्राइमरी स्कूल में होगी 1649 सहायक अध्यापकों की भर्ती

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!