
उत्तराखण्ड की संस्कृति और रीती रिवाज अपने आप में एक अलग पहचान रखते है, पहाड़ की स्त्री की सुंदरता उसके पहाड़ी वेशभूषा से ही बनती है, जिसमे की नथ और गलोबन्द मुख्य है, और पहनावे में पिछोड़ा। ये सब किसी भी पहाड़ी स्त्री की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है।
फोटो ट्विटर और इंस्ट्राग्राम, दोनों पर शेयर की गयी है
उत्तराखण्ड की उर्वशी रौतेला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी माँ की फोटो शेयर की हुई है, जिसमे उनकी माँ ने पहाड़ी वेशभूषा के साथ नथ भी पहनी हुई है। उर्वशी ने लिखा है की ” मेरी सुन्दर माँ जो की 95 साल पुरानी नथ पहने हुए है और ये रौतेला परिवार की शान है।” ये फोटो लाखो लोग देख चुके है और उत्तराखण्ड के इस पहनावे की काफी तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से उर्वशी ने उत्तराखण्ड की संस्कृति को विश्वस्तर पर सबके सामने लाके रख दिया है। उर्वशी रौतेला मुंबई में कौतिक में भी बहुत बार दिखी और एक आत बार तो गढ़वाली गाना गाते हुए भी नजर आई इस से ये तो पता चलता है की उर्वशी को अपने उत्तराखण्ड की संस्कृति से कितना लगाव है।
इस से पहले उर्वशी रौतेला हल्द्वानी अपने भाई की शादी में शामिल होने आई हुई थी , जहाँ उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड के सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वहा उत्तराखंड की स्थानीय फिल्मों को प्रमोट करना चाहेंगी।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपने उत्तराखण्ड की संस्कृती से बहुत लगाव है और वह मुंबई के नेरुल मे आयोजित उत्तराखण्ड के कौतिको में भी अपनी भागीदारी देती रहती है।
उत्तराखण्ड से बॉलीवुड का सफर- उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में हुआ था, उन्होंने अपने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। वर्ष 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया।
साथ ही 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उर्वशी रौतेला के करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से हुई। इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं थी। इसके बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के विडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी। हाल ही में उर्वशी की नई फिल्म हेट स्टोरी-4 आ चुकी है।