गायक परून कंडारी का बेहद खूबसूरत गढ़वाली गीत मन की राणी हुआ रिलीज
Published on
Parun Kandari Song Mann Ki Rani: उत्तराखंड संगीत जगत और यहां के कलाकारों के माध्यम से पहाड़ की लोक संस्कृति देश-विदेशों तक पहुंचती है। ऐसा ही लोक-संस्कृति से ओत प्रोत एक प्रेम रस से भरा हुआ प्रेमी युगल के लिए फिल्माया गया गीत मन की राणी पूरब फिल्म एंटरटेनमेंट से बीते 31 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। जिसके गायक हैं परून कंडारी जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल ब्लाक के नौगांव निवासी हैं।
यह भी पढ़िए: दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत जो दिल छू जाए
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गायक परून कंडारी ने बताया कि उनका पहला गीत Rbg चैनल रमेश बाबू गोस्वामी पर प्रसारित किया गया था। वर्ष 2019 उनकी मेरी सोज्यण्या के नाम से जो एक प्रेम गीत था वो भी गीत एक प्रेम रचना है। मन की राणी नाम से प्रेम रस पर फिल्माया गया है इसकी शूटिंग रानीखेत भीमताल नैनीताल आदि क्षेत्रों में हुई है इसके नायक और नायिका संतोख बिष्ट और दीक्षा कार्की है। वहीं गीत के निर्देशक दीपक पुल्स है। गीत आजकल के फूहड़ गीतों से काफी अलग है और दिल की गहराइयों को छू लेने वाला है। यहां तक की उन्हें इस गीत के वीडियो में यह भी कमेट मिल रहे हैं कि नेगी जी के गीत भी ऐसे ही गहरे हुआ करते हैं।।
Ramnagar bike accident today : तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार दो...
Bering Pithoragarh news today : भाई के शव को एंबुलेंस में ले जाने के नहीं थे...
Divesh Prasad Divyang Diwas: चमोली के दिवेश प्रसाद दिव्यांग दिवस के मौके पर देहरादून में आयोजित...
Kritesh Bisht EPIC Award : ईपिक अवार्ड से इंग्लैंड में नवाजे गए हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट,...
UKSSSC group c vacancy 2024 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नैनीताल जिले के DRS...
Sushila Bhoj someshwar Almora: सोमेश्वर की बेटी सुशीला भोज ने फतेह की अरुणाचल प्रदेश की सबसे...