almora news: अपने दोस्त के साथ कोसी नदी में नहाने गया था छात्र, नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
पहाड़ के युवा बरसात के मौसम में भी नदी-नालों में नहाने जाकर न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं बल्कि उनकी इस नादानी का खामियाजा परिजनों को भी भुगतना पड़ रहा है। नदी में नहाने गए ऐसे ही एक 12वीं के छात्र की मौत की खबर आज राज्य के अल्मोड़ा (almora news) जिले से आ रही है। बताया गया है कि छात्र की मौत नहाने के दौरान कोसी नदी में डूबने से हुई है। इतना ही नहीं मृतक छात्र का साथी भी नदी में डूबने से बाल-बाल बचा है। उसे नदी के पास से ही गुजर रहे वाहन चालकों ने बचा लिया। छात्र की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :12वीं की परीक्षा देकर पहाड़ गया , नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत से मचा कोहराम
केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 12वीं कक्षा का छात्र था मृतक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट का रहने वाला दिनेश कुमार पुत्र जसमाल राम वर्तमान में अल्मोड़ा (almora news) जिले के खोल्टा में रहकर पढ़ाई करता था। वह केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 12वीं कक्षा का छात्र था। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को वह अपने एक दोस्त पुष्कर रावत के साथ कोसी नदी में नहाने के लिए गया था। नदी के किनारे पर नहाने के दौरान दिनेश का पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। नदी के तेज बहाव के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और नदी में डूबने लगा। अपने दोस्त को नदी के तेज बहाव के साथ बहता देख पुष्कर ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। आस-पास के लोगों से मदद की गुहार भी लगाई परंतु वह दिनेश को बचा न सका और नदी में डूबने से दिनेश की मौत हो गई। दिनेश को बचाने के चक्कर में पुष्कर भी नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगा जिसे पास से ही गुजर रहे वाहन चालकों ने बचा लिया।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के छात्र की नदी में डूबने से मौत, इस बार दी थी 12वी की परीक्षा