Connect with us
Almora Panchayat election news women returning from duty
Image : सांकेतिक फोटो ( Almora Panchayat election news)

UTTARAKHAND NEWS

Almora News: पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला के साथ छेड़छाड़ कूद गई गाड़ी से ही…

Almora Panchayat election news: पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ चलती गाड़ी मे छेड़छाड़, कार से कूद कर बचाई महिला ने जिंदगी

Almora Panchayat election news women returning from duty: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौट रही महिला के साथ चलती कार मे वाहन चालक ने छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का प्रयास किया इतना ही नहीं बल्कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और गाड़ी नहीं रोकी। हालांकि महिला ने ऐसी विपरीत परिस्थिति में बिना डरे अपने साहस का परिचय देते हुए चलती गाड़ी से कूद लगाते हुए अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh panchayat election: मुनस्यारी चुनाव कराने जा रहे मनीष पंत की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत की निवासी महिला की त्री स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मल्ला डाभर मे ड्यूटी लगी थी जिसके चलते महिला मतदान अधिकारी बीते 24 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे अपनी ड्यूटी पूर्ण करने के बाद वापिस ताड़ीखेत लौटने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी । तभी इस बीच (यूके 05 सी 8165) नंबर की सफेद मारुति वैगनआर कार ने महिला को देखकर गाड़ी रोकी और उन्हे लिफ्ट देने की बात कही जिस पर महिला ने नजदीक आवास होने के कारण लिफ्ट ले ली। वही लिफ्ट लेने के बाद कुछ दूरी पर चालक ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ जबरदस्ती करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी चालक ने उनके साथ मारपीट की जिससे उन्हें चोटे आई।

कार चालक ने बढाई वाहन की रफ्तार महिला ने कूदकर बचाई अपनी जान

महिला ने गाड़ी को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी चालक ने कार की रफ्तार अधिक बढ़ा दी जिसके कारण तीव्र मोड़ होने पर जैसे ही रफ्तार कम हुई तो महिला ने चलती गाड़ी से कूद लगाकर अपनी जान बचाई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से वह सुरक्षित स्थान पर पहुंची। घायल महिला ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

जल्द पुलिस की गिरफ्त मे होगा आरोपी

महिला के साथ हुई इस घटना के बाद से लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को हर संभव सहायता देने के साथ ही आरोपी को जल्द हिरासत में लेने की बात कही है जिसकी खोजबीन लगातार जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!