देहरादून के बाद अल्मोड़ा में भी पुलवामा हमले में शहीद जवानो के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी, अल्मोड़ा पुलिस हुई अलर्ट
जम्मू कश्मीर पुलवामा हमले ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया , और हर कोई नम आँखों से सोशल मीडिया पर शहीदो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है , वही देहरादून में रहकर पढ़ रहे कश्मीरी छात्र कैशर राशिद ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के लिए जो शर्मनाक टिप्पणी की है, उसे पढ़कर हर भारत माँ के लाल का खून खौल जाएगा। अभी ये मामला शांत हुआ नहीं था की सोशल मीडिया पर अल्मोड़ा निवास स्थान के नाम से एक फेसबुक आईडी ( मोहम्मद साहिल) ने पुलवामा हमले में शहीद भारतीय जवानो के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगो ने इस बारे में सोशल मीडिया में यही कहा है की यह पहाड़ का नहीं हो सकता कोई अल्मोड़ा निवास स्थान बता के फर्जी आईडी चला रहा है ,फिलहाल इस मामले में अल्मोड़ा पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।
जिस बारे में एसएसपी अल्मोड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक नोटिस जारी किया है, जिसका स्क्रीन शॉट नीचे संलग्न किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है “दिनांक- 14-02-2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के संबंध में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के सम्बंध में स्थानीय अभिसूचना इकाई व अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है तथा उसके मोबाईल को जफ़्त किया गया है।” लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी के जहन में एक ही बात है आखिर कौन है, ये जो देवभूमि को कलंकित करने की साजिश रच रहा है, कौन है ये देशद्रोही जो इस प्रकार पहाड़ के इस खूबसूरत और शांत प्रदेश की गरिम को भंग कर रहा है?