Dunagiri dwarahat News Today: आंगन में खेल रहा मासूम सिंचाई टैंक मे गिरा, चली गई जिंदगी, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ..
3 years old hitesh negi fell into tank died in dunagiri dwarahat almora Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर आंगन में खेल रहा 3 साल का मासूम सिंचाई टैंक में जा गिरा जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी परिजनों की लापरवाही के कारण कई सारे बच्चे हादसे का शिकार हो चुके है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में अस्पताल के शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट दूनागिरी क्षेत्र के चर रतखाल का निवासी 3 वर्षीय मासूम हितेश नेगी पुत्र हेमंत सिंह नेगी आंगन मे खेल रहा था। इस दौरान हितेश के माता पिता व अन्य परिजन खेती-बाड़ी के काम में व्यस्त थे। तभी जैसे ही उन्होंने हितेश को आंगन में नहीं देखा तो उसकी तलाश करनी शुरू की। तलाश के बीच उन्होंने टैंक की तरफ देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि पानी के टैंक मे हितेश उतराते हुए दिखाई दिया। बिना देरी के परिजनो ने उसे तुरंत टैंक से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
परिजनो की लापरवाही बच्चे पर पड़े भारी, चली गई जिंदगी
बताते चले जब हितेश के परिजन खेती के काम में जुटे हुए थे तब हितेश खेलते खेलते आंगन में बनाए गए सिंचाई टैंक के नजदीक पहुंच गया था जिसके कारण उसके साथ अनहोनी हो गई। हितेश घर का इकलौता था चिराग था जिसे सभी लोग प्यार करते थे। मगर परिजनों की एक लापरवाही के चलते हितेश हमेशा के लिए दुनिया को छोड़कर चला गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।