Connect with us
alt="anisha rangad new song"

उत्तराखण्ड

अनिशा रांगड़ और वीरेंद्र राजपूत की जुगलबंदी से रिलीज हुआ खूबसूरत पहाड़ी गीत

alt="anisha rangad new song"उत्तराखण्ड संगीत जगत में आज यूटूब चैनलों की ऐसी कतार है जो संगीत कला क्षेत्र को बढ़ावा तो दे ही रहा है साथ में एक प्रतिस्पर्धा भी उत्पन्न कर रहा है। इसी होड़ में कुछ चैनल पहाड़ी लोक संस्कृति के साथ साथ खुद भी एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गए तो कुछ पीछे भी रह गए। जी हां हम बात कर रहे है निर्देशक मनीष चौहान के प्रसिद्ध यूटूब चैनल बिके संगीत बिके संगीत की जिन्होंने अपने यूटूब चैनल से न सिर्फ पहाड़ी संस्कृति को उजागर किया वरन उत्तराखण्ड के उभरते हुए कलाकारों को भी एक मंच प्रदान किया है। जहाँ बिके संगीत एक से बढ़कर एक सुपरहिट गढ़वाली गीत अपने चैनल से रिलीज कर चूका है ,वही बिके संगीत के चैनल से युवा गायिका अनिशा रांगड़ और लोकगायक वीरेंदर राजपूत की जुगलबंदी से खूबसूरत गढ़वाली गीत “धक धक मेरु दिला ” 28 जून को रिलीज हो चूका और मात्र 20  घंटो में ही गीत 40 हजार व्यूज पार कर चूका है।




लोकगायक वीरेंद्र राजपूत जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के दौर के गायकों में अपनी एक विशेष पहचान रखते है, बताते चले की लोकगायक वीरेंद्र राजपूत जागर बनचुरी पट्टी कोटि फैगुल  टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी है और वर्तमान में वर्तमान में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूल में कार्यरत है और आज भी उनकी आवज में वो जादू है जो लोगो को अपना मुरीद बना दे। लोकगायक वीरेंद्र राजपूत की पहली कैसेट माया की निशाणी वर्ष 1999 में निकली थी, जिसके गीतों को खूब सराहा गया था साथ ही बात करे युवागायिका अनिशा रांगड़ की तो उनके विभिन्न चैनलों से एक से एक सुपरहिट गीत निकल चुके है। उनका ये गीत ” धक धक मेरु दिला ” भी लोगो को काफो पसंद आ रहा है और यूटूब पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया उन्हें लोगो से मिल रही है। गीत को  खूबसूरत म्यूजिक दिया है रंजीत सिंह ने और हर बार की तरह देवेंद्र नेगी की बेहतरीन वीडियो कोरिओग्राफी  देखने को मिली है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!