Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Anu Malik liked the Uttarakhandi star, said Pawandeep rajan, our pahari came from the Mountains in Indian idol set

उत्तराखण्ड

चम्पावत

मनोरंजन

अनु मलिक को भाया उत्तराखंडी सितारा बोले पहाड़ से आया हमारा पवनदीप गाया ऐसा राग बर्फ में लगाई आग

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) में छाया उत्तराखण्ड का लाल पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अपनी सुपरहिट परफोर्मेंस से अब अनु मलिक को बनाया अपना मुरीद..

इंडियन आइडल के मंच पर अपनी सुपरहिट परफोर्मेंस से देश-दुनिया के लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले पवनदीप राजन की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ते ही जा रही है। अपनी बेहतरीन गायकी से पवनदीप ने न सिर्फ आम आदमी को अपना दीवाना बनाया है बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे, गायक-संगीतकार भी उनके मुरीद हो गए हैं। बीते शनिवार को सोनी पर प्रसारित इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के ताजा एपिसोड में भी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने सुर-ताल से सजा हुआ इतना बेहतरीन गीत सुनाया कि शो में बतौर गेस्ट आए अनु मलिक पवनदीप की इस परफोर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पवनदीप को अपनी गोद में उठा लिया। इतना ही नहीं मुम्बई की सड़कों पर पवनदीप की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि “जिसने मेरे दिल पर किए हैं वार और जिससे हो गया है अनु मलिक को प्यार, वो लड़का एक ही है उसका नाम है पवनदीप, पहाड़ों से आए पवनदीप ने ऐसा सुर में गाया गाना, ऐसा गाया राग, उसने तो लगा दी बर्फ में भी आग, दीवाली होगी दिए जलेंगे जलेंगे दीप, टिमटिमाता रहेगा हमारा पवनदीप”
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पवनदीप की एक और सुपरहिट परफोर्मेंस, बप्पी लहरी ने दिया सोने की चैन‌ के साथ ये ऑफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन इन दिनों इंडियन आइडल के मंच पर धमाल मचा रहे हैं। बीते शनिवार को सोनी टीवी पर प्रसारित इंडियन आइडल 12 के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने एक ऐसी ही धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। बता दें कि इस एपिसोड में गेस्ट के रूप में अनु मलिक, उदित नारायण और समीर अनजान आए हुए थे। इस एपिसोड में पवनदीप राजन ने रिफ्यूजी’ फिल्म का गाना ‘पंछी नदिया पवन के झोंके’ गाना गाया। पवनदीप राजन ने जैसे ही सुर-ताल से सजी हुई अपनी मधुर आवाज में गाना शुरू किया तो अनु मलिक के चेहरे का रंग ही उड़ गया। पवनदीप की यह परफोर्मेंस सबको इतनी पसंद आई कि चारों ओर से वाहवाही होने लगी, परंतु इसी दौरान अनु मलिक अपनी सीट से उठते हुए बोले, ‘बस अब बहुत हो गया। क्या चल रहा है? छोड़ो भैया छोड़ो।’ इतना बोलते हुए वह मुम्बई की सड़कों पर निकल जाते हैं और न केवल वहां पवनदीप की तारीफ करते हैं बल्कि वो में वापस आकर पवनदीप को गोद में भी उठा लेते हैं।

पवनदीप की आवाज सुनकर अनु मलिक को आ गया गुस्सा शो छोड़कर चले गए फिर जो हुआ

Posted by Funny Clips on Saturday, 20 March 2021

यह भी पढ़ें- कलर्स चैनल पर डांस दीवाने में छाया उत्तराखंड का सोमांश डंगवाल, माधुरी दीक्षित हुई मुरीद

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top