अब ATM से कैश निकालना होगा महंगा जानिए कितना देना होगा अतिरिक्त शुल्क…???
बता दें रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक एटीएम पर ग्राहकों को हर महीने लिमिटेड नंबर्स में फ्री ट्रांजैक्शन की परमिशन होती है जिसके लिए ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से पांच बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जबकि अन्य बैंकों के एटीएम पर मेट्रो सीरीज में तीन और नॉन मेट्रो सीरीज में 5 फ्री ट्रांजैक्शन करने को मिलते हैं जिसके चलते फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पार हो जाती है तो उसके लिए ग्राहकों को एडिशनल चार्ज देना पड़ता है। दरअसल इंटरचेंज फीस एक ऐसा चार्ज होता है जो एक बैंक से दूसरे बैंक को एटीएम सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए देता है यह आमतौर पर हर ट्रांजैक्शन पर लिया जाता है जो एक फिक्स्ड अमाउंट होता है जिसे ग्राहकों की बैंकिंग कास्ट के हिस्से के रूप में जोड़ दिया जाता है। भारत में डिजिटल पेमेंट्स की वजह से एटीएम सर्विस पर प्रभाव पड़ा है हालांकि ऑनलाइन वॉलेट और यूपीआई ट्रांजैक्शन की सुविधा ने कैश विड्रोल की नकद निकासी की आवश्यकता को कम कर दिया है जिसके कारण कुछ लोगों को ही इससे फर्क पड़ने वाला है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।