केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत बदरीनाथ धाम को भेंट किया 39 करोड़ का तोहफा
उत्तराखण्ड के प्रसिद्द तीर्थस्थलों औऱ चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम के लिए केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा आया है। बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत 39.23 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है। बता दे की केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 39.23 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है।आपको बता दें कि केन्द्र सरकार पहले ही केदारनाथ को प्रसाद योजना के तहत जोड़ चुकी है।
यह भी पढ़े –एसटीए ने देहरादून से नेपाल के लिए बस सेवा को दी मंजूरी जानिए किराया
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इसके तहत पहली किश्त के रूप में 11.79 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। जिसका उपयोग यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए होम स्टे योजना के लिए व बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही राज्य में पर्यटक सुविधाओं को विकसित करने में किया जाना है। बदरीधाम पहुंचने वाले यात्रियों को वहां किसी प्रकार की तकलीफ न हो और वे सुगमता से दर्शन कर सकें, यही इस योजना का मकसद है। इसके साथ ही यात्री सुविधा केंद्र की स्थापना और वाहनों की भीड़ नियंत्रित करने को बड़ी पार्किंग का निर्माण।