bank of baroda office assistant recruitment: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट चपरासी के 500 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 23 मई तक कर सकते है आवेदन..
bank of baroda office assistant recruitment: उत्तराखंड के युवाओं समेत देश के विभिन्न राज्यों के उन युवाओं के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। दरअसल बैंक ऑफ़ बडौदा ने असिस्टेंट चपरासी के 500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए 3 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो आगामी 23 मई तक जारी रहने वाले है । इसीलिए इच्छुक उम्मीदवार तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda. In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Union Bank of India bharti: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली 2691 पदों पर बम्पर भर्ती
योग्यता
० 10वीं कक्षा (S.S.C./ Matriculation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य
० अभ्यर्थी को राज्य/ क्षेत्र के अनुसार लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए
आयु सीमा
०न्यूनतम आयु – 18 साल
० अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
० आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी
० आयु की गणना 1 मई 2025
आवेदन शुल्क
० जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में – 600 रुपये
० एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस – 100 रुपये
वेतनमान
19500 -22160
26310-30270
33780-37815
ऐसे होगी परीक्षा
इंग्लिश लेंग्वेज नॉलेज टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री अरिथमेटिक व साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) चारों सेक्शन से – 25-25 अंक के 25-25 प्रश्न आएंगे
पेपर 80 मिनट का होगा हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनट होंगे।
भर्ती विवरण पद
आंध्र प्रदेश : 22 पद,
असम 4 पद,
बिहार: 23 पद
चंडीगढ़ (यूटी): 1 पद
छत्तीसगढ़: 12 पद
दादरा और नगर हवेली (यूटी): 1 पद
दमन और दीव (यूटी): 1 पद
दिल्ली (यूटी): 10 पद
गोवा: 3 पद
गुजरात: 80 पद
हरियाणा: 11 पद
हिमाचल प्रदेश: 3 पद
जम्मू और कश्मीर: 1 पद
झारखंड: 10 पद
कर्नाटक: 31 पद
केरल: 19 पद
मध्य प्रदेश: 16 पद
महाराष्ट्र: 29 पद
मणिपुर: 1 पद
नगालैंड: 1 पद
ओडिशा: 17 पद
पंजाब: 14 पद
राजस्थान: 46 पद
तमिलनाडु: 24 पद
तेलंगाना: 13 पद
उत्तरप्रदेश: 83 पद
उत्तराखंड: 10 पद
पश्चिम बंगाल: 14 पद
कुल: 500 पद
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।