Connect with us
Bhimtal News Today: Body of a woman from Jalaun found in Bhimtal lake after 12 days
Image : social media ( Bhimtal News Today)

UTTARAKHAND NEWS

Bhimtal News Today: भीमताल झील में 12 दिन बाद मिला जालौन की महिला का शव

Bhimtal News Today : उत्तर प्रदेश के जालौन की महिला का 12 दिन बाद नैनीताल जिले के भीमताल के झील किनारे मिला शव , उठ रहे कई सवाल..

Bhimtal News Today:  उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला करीब 12 दिनों से लापता चल रही थी जिसका शव नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र की झील किनारे से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक महिला बीते 27 मई को अपने पति के साथ मायके आई थी इसके बाद वह घर से बाजार के लिए निकली और अचानक से लापता हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :Khatima news: खटीमा पति ने जंगल में घोंटा पत्नी का गला, डीजल छिड़ककर जलाया शव

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय पुष्पा देवी बीते 27 मई को अपने पति ऋषि तिवारी के साथ अपने मायके जालौन के चुर्खी रोड स्थित गंगा धाम के पास रहने आई थी जहां पर ऋषि तिवारी ने अपनी पत्नी पुष्पा को मायके छोड़ दिया था और खुद वो डकोर लौट आए थे । इसी बीच पुष्पा घर से बाजार के लिए निकली जिसके बाद वह अचानक लापता हो गई। ऋषि ने जब रात को पुष्पा को फोन किया तो उससे संपर्क नहीं हो पाया इसके बाद पुष्पा के पति व उसके परिजनों ने घबराकर पुलिस प्रशासन में पुष्पा की गुमशुदगी दर्ज करवाई वहीं 8 जून को हल्द्वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमताल क्षेत्र के झील किनारे पुलिस को एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ जिस पर पुलिस ने शव की तस्वीर आसपास के जिलो मे भेजी जिसके बाद इसकी जानकारी जालौन पुलिस को मिली तो वो तुरंत पुष्पा के परिजनों के साथ भीमताल पहुंचे जहां पर पुष्पा के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की । जानकारी के मुताबिक पुष्पा मायके से लापता हुई थी । पुष्पा अपने पीछे दो बेटे सिद्धार्थ और कार्तिक को रोता बिलखता छोड़ गई । बताते चलें पुष्पा की शादी को 11 साल हो चुके हैं। पुलिस की टीम हत्या और प्रेम प्रसंग दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही पुष्पा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है जिससे पता लगाया जा सकेगा की वह किन-किन लोगों के संपर्क में थी और उत्तराखंड कैसे पहुंची।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!