Uttarakhand panchayat elections update : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 25 जून से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू, दो चरण में चुनाव होंगे संपन्न, 10 और 15 जुलाई की तिथि हुई घोषित , आचार संहिता लागू ...
Uttarakhand panchayat elections update : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सामने आ रही है कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गई है जिसके चलते आगामी 3 जुलाई को पहले चरण का आवंटन किया जाएगा वहीं 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहले चरण का चुनाव संपन्न होगा जबकि दूसरे चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को और मतदान 15 जुलाई को संपन्न होगा वहीं 19 जुलाई को मतगणना की जाएगी । बताते चलें हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव होगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने अपने स्तर पर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर चुकी है वहीं दूसरी ओर पूर्व में ग्राम पंचायत के परिसीमन और पुनर्गठन क्षेत्र , जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन समेत पंचायत सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है और अब पंचायत मे पदों और स्थानों पर आरक्षण का निर्धारण राज्य निर्वाचन आयोग को सूची के साथ भेजा जा चुका है।
दो चरणों मे होंगे मतदान ( Uttarakhand panchayat elections update)
इसी बीच आज शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर घोषणा कर दी है जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी जो प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी इसके बाद 2 जुलाई को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। बताते चले पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे।
हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव
बता दें 89 विकासखंडों और 7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे जबकि प्रदेश के 12 जिलों में 66 हजार 418 पदों पर चुनाव होने हैं जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 55 हजार 587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पद और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होने हैं जबकि हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के कुल 66 हजार 418 पदों पर चुनाव होने हैं जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 8276 मतदान केंद्र जबकि 10 हजार 529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।