देहरादून में राहुल की रैली में कार्यक्रम स्थल के पास सोना बनवाने के लिए आलू लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
लोकसभा चुनाव नजदीक है और सियासती पार्टीयो के बीच जनसंबोधन की रैलिया शुरू हो चुकी है। लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में वोटरों को साधने के लिए राहुल गांधी जनसभा कर रहे हैं। आज देहरादून में हो रही कांग्रेस अध्यक्ष राह़ुल गांधी की परिवर्तन रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हटे राहुल की रैली में गर्माहट तो तब आयी जब भाजपा कार्यकर्ता रैली कार्यक्रम स्थल के पास आलू लेकर पहुंच गए। दरअसल, गत वर्ष आलू को लेकर पीएम मोदी के एक भाषण के बाद राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा था कि ‘ऐसी मशीन लगाउंगा, इधर से आलू घुसेगा और उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का।’ जिसके बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। जिसकी सफाई में कांग्रेस ने कहा भी था कि यह राहुल के भाषण का सिर्फ एक हिस्सा था, पूरा भाषण ये नहीं था, जिसे कुछ लोगों तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है।
भाजपा कार्यकर्ता रैली कार्यक्रम स्थल के पास आलू लेकर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ता आज परेड मैदान में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा में आलू लेकर जाने की पूरी फिराक में थे, लेकिन वे कड़ी पुलिस सुरक्षा के चलते वहां तक नहीं पहुंच पाए। इसके बाद वे रैली स्थल के पास ही बैठकर आलू को लेकर खूब नारे लगाते रहे। देहरादून में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का विरोध कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। जिसके बाद वह नारेबाजी करने लगे। वहीं सुबह साढ़े 11 बजे बाद रैली के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी। सभी आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है।