Bobby Panwar Resigned Berojgar Sangh : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, राम कंडवाल के हाथों नई जिम्मेदारी, बनेंगे बेरोजगारों की आवाज…
Bobby Panwar Resigned Berojgar Sangh : उत्तराखंड में तमाम भर्ती घोटालो और बेरोजगार युवाओं की आवाज बनने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद पर तैनात बॉबी पंवार ने अपना इस्तीफा संघ की कोर टीम के सदस्यों को सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंने 2 मार्च 2018 से अब तक के अपने पूर्ण संघर्ष को सांझा करते हुए उपलब्धियां गिनवाते हुए पूरा श्रेय उत्तराखंड बेरोजगार संघ की पूरी टीम को दिया है जिन्होंने लगातार सात आठ वर्षो से युवाओं की लड़ाई लड़ते हुए कई हजार युवाओं को रोजगार दिलवाया है जबकि अधिकतर नकल माफियाओं को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Bobby Panwar Biography: जाने कौन हैं बॉबी पंवार, जो टिहरी लोकसभा सीट से हैं निर्दलीय उम्मीदवार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ने वालों उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बीते सोमवार को टीम के सदस्यों को इस्तीफा सौंपा है। दरअसल बॉबी पंवार ने अपने कार्यकाल के दौरान नकल माफिया पर शिकंजा कसते हुए उन्हे सलाखो के पीछे तो पहुंचाया ही है लेकिन इसके साथ ही परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता लाने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है क्योंकि इसके बाद से ही सरकार को नकल रोधी कानून प्रदेश में लागू करना पड़ा था। जिसके चलते बॉबी पंवार पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे भी दर्ज हुए जिनका उन्हें सामना करना पड़ा लेकिन उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि हजारों युवाओं का भविष्य बन गया जो आज प्रदेश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बताते चलें बॉबी पवार के इस्तीफा के बाद सर्वसमिति से पौड़ी जिले के कोटद्वार के निवासी राम कंडवाल को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। बताते चलें बॉबी पवार ने सैकड़ों युवाओं की बदौलत टिहरी लोक सभा संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ा जिसमें हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस मुकाम तक उन्हें पहुंचाया हालांकि इस दौरान उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन यह तय हो गया कि अधिकांश लोग उन पर भरोसा करते हैं। बॉबी पवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है जो आगे भी इसी तरह से काम करते हुए बेरोजगारों से जुड़े मुद्दे उठाता रहेगा इसलिए अब उन्हें इस पद पर बना रहना ठीक नहीं लग रहा है जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।