Border 2 shooting location: बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सनी देओल, इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी…
Sunny Deol Border 2 Shooting Location in Dehradun: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बॉलीवुड की कई सारे फिल्मों के दृश्य को दर्शाया गया है। इसी बीच बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सनी देओल अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सांझा करते हुए बताया की वह बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं जहां पर उन्हें चुनौती पूर्ण मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा देखने को मिला। बताते चले बॉर्डर( 2) 1997 में आई सफल फिल्म बॉर्डर का दूसरा भाग है जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :Border 2 Film shooting uttarakhand: उत्तराखंड की इन जगहो पर शूट होगी बॉर्डर 2 फिल्म
बता दें बॉलीवुड की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसके फिल्म निर्माता जेपी दत्ता है तथा इस फिल्म मे उनकी बेटी निधि दत्ता भी प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है। इसी बीच फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सनी देओल राजधानी देहरादून पहुंचे हैं। बताते चले बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में चल थी जिनकी खबरो पर सनी देओल ने जानकारी सांझा कर दी है। बताते चलें इस फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहली बॉर्डर फिल्म ने जिस तरह से धमाल मचाया था उसी तरह से बॉर्डर 2 फिल्म भी धमाल मचाती हुई नजर आने वाली है । बताते चले सनी देओल की गदर 2 ने जब बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड रुपए की वर्ल्ड वाइड कमाई की तब से उनके करियर की एक नई उड़ान शुरू हो चुकी है इसी सफलता ने बॉर्डर जैसी हिट फिल्म का सीक्वल बनाने का रास्ता भी खोला जिससे लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई करेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।