Shivanya Looteri Dulhan news: लुटेरी दुल्हन शिवन्या गिरफ्तार, मासूम चेहरे के साथ खेलती थी ठगी का खेल, पहले बनती थी दुल्हन ,फिर हो जाती थी फरार…
looteri dulhan bride gang leader Shivanya arrested after marriage in Rampur Uttar Pradesh latest news live: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है , जहां पर एक युवती ने लुटेरी दुल्हन बनकर पहले लोगो को अपने जाल मे फंसाया। फिर उनसे पैसे ऐंठे तथा शादी की तारीख नजदीक आते ही अपने गिरोह के साथ फरार हो गई। बताते चले युवती के मासूम चेहरे और मुस्कान पर किसी को इस बात का भरोसा नही होगा की वो लुटेरी दुल्हन बनकर सबको लूटती है। क्योंकि उसकी घर की बहू बनने की अदाएं ही उसका सबसे बड़ा हथियार थी जिसके झांसे मे अक्सर लोग फंस जाते थे।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Marriage Bride: शादी से पहले ही हरिद्वार में दुल्हन फरार…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई। युवक द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया कि घर पर उसकी शादी की तैयारी चल रही थी और शादी के लिए एक युवती के परिवार से बातचीत भी तय हो चुकी थी। वही शादी से पहले गोदभराई की रस्म में युवती और उसके परिजन आए जिसमें उन्होंने सभी रस्में हंसी खुशी से निभाई तथा इस दौरान खूब तस्वीरें भी खींची गई। तभी युवती के परिजनों ने युवक के परिवार से 1 लाख 77 हज़ार रुपए खर्चों के नाम पर उनसे लिए हालांकि युवक के परिजनो को यह सब कुछ सामान्य लग रहा था।
शादी की तारीख तय होते ही फोन कर दिया बन्द
शादी की तारीख तय होने के बाद दुल्हन और उसके परिवार ने फोन बन्द कर दिया। जब इस मामले में जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि युवती की पहचान से लेकर उसका पता तक सब फर्जी था। इतना ही नहीं बल्कि यह मामला सीधा लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम जब आरोपियों को ढूंढती रही तो वह अपना ठिकाना बदलते रहे। इस बीच उनका गैंग मुरादाबाद और रामपुर के बीच घूमता रहा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने शिवन्या और उसके साथी नितिन उर्फ अनिकेत को हिरासत मे लिया। बताते चलें गिरफ्तार युवती शिवन्या और उसका साथी संभल जिले के रहने वाले हैं, जो सिर्फ रामपुर मे ही नही बल्कि मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने में भी ठगी कर चुके है।
शिवन्या ने लुटेरे गैंग का किया खुलासा
जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है ,कि आरोपी युवक और युवती लोगों को शादी के नाम पर फंसाकर उनसे पैसे वसूलते थे और फिर शादी से पहले ही फरार हो जाते थे। इस गैंग ने कई जगह पर लोगो को अपना शिकार बनाया है। इतना ही नहीं बल्कि ठगी करने वाले इस गैंग की स्क्रिप्ट पूरी फिल्मी कहानी की तरह मिलती-जुलती है जो पहले शादी योग्य युवक के परिवार से संपर्क करते हैं फिर लड़की की तस्वीर और परिवार के झूठे दस्तावेज दिखाकर रिश्ता पक्का कर लोगो को फंसाते है। वही शादी की तैयारी और रस्मो के बहाने लोगो से पैसे ऐंठकर शादी की तारीख नजदीक आने पर फोन बंद कर गायब हो जाते हैं।
अन्य साथियों की खोज मे जुटी पुलसी की टीम
शिवन्या की गिरफ्तारी ने इस गिरोह का भांडा फोड़ दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अब अन्य साथियो को खोजा जा रहा है व इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग ने अभी तक कितने लोगो को चूना लगाया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।