Car accident in uttarakhand: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, नई कार से सामान खरीदने बाज़ार जा रहे थे पति-पत्नी, पल-भर में बिछड़ गया सात जन्मों का साथ..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन राज्य के किसी भी क्षेत्र से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर ना सुनाई दे। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटना की दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां एक कार के गहरी खाई में समा जाने से (Car accident in uttarakhand) एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार चालक सहित घटनास्थल पर पैदल चल रहा एक बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। बताया गया है कार में सवार दोनों लोग पति-पत्नी थे, जो अपनी नई कार से खरीददारी करने बाजार जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ो में 8 जुलाई से केमू बसें दौड़ने को तैयार देखिए नई किराया सूची
राह चलते बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, कार के खाई में गिरते ही मचा कोहराम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के ग्राम पंचायत डांगी के क्विडांग तोक निवासी कनक पाल सिंह बंगारी पुत्र सत्ये सिंह बंगारी मंगलवार को अपनी पत्नी सुमति देवी के साथ कार से सामान खरीदने डांगी बाजार जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार घनसाली-मूलगढ़-ठेला थार्ती मोटर मार्ग पर पहुंची तो सड़क पर पैदल चल रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग कमल सिंह को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। कार के गहरी खाई में समा जाने से उसमें सवार कनक पाल की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कनक पाल के साथ ही बुजुर्ग कमल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती कराया जहां घायल बुजुर्ग कमल सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। घायल वाहन चालक कनक पाल की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हिमवीरों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन