Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
CBSE 10TH RESULT 2021: Niharika kaur from Dehradun becomes Uttarakhand's topper with 99.8 % marks.

UTTARAKHAND CBSE TOPPER

उत्तराखण्ड

देहरादून

CBSE 10TH RESULT: 99.8 फीसदी अंक हासिल कर उत्तराखंड की टॉपर बनी निहारिका

CBSE 10TH TOPPER 2021: सीबीएसई ने घोषित किया दसवीं का परीक्षा परिणाम, 99.8 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से देहरादून रीजन की टॉपर बनी निहारिका कौर..

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते मंगलवार को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। बात देहरादून संभाग की करें तो कोरोना के साए में घोषित हुए परीक्षाफल में सीबीएसई के 10वीं के बोर्ड में अधिकतर स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा। देहरादून संभाग में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में जहां छात्राओं ने बाजी मारी वहीं उत्तराखण्ड के स्कूलों में छात्रों ने छात्राओं से बेहतर प्रदर्शन किया। बात अगर देहरादून संभाग के टॉपर (CBSE 10TH TOPPER 2021) की करें तो दून के जसवंत माडर्न स्कूल के शैलेष ओली एवं केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 हाथीबड़कला की निहारिका कौर और विकासनगर के द सेपियंस स्कूल की नियति सैनी 99.80 फीसद अंक हासिल कर रीजन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर दून के द टोंसब्रिज स्कूल के सक्षम सकलानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल की श्रेयांशी चौधरी, वेल्हम ब्वायज स्कूल के संयम खासा संयुक्त रूप से रहे जिन्होंने 99.60 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की राशि अरोड़ा और विकासनगर के द सेपियंस स्कूल की अंशिका चौहान को भी 99.60 फीसद अंक मिले हैं।
यह भी पढ़ें- CBSE RESULT: उत्तराखंड टॉपर बनीं सताक्षी, 99.60 फीसदी अंक हासिल कर किया राज्य का नाम रोशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 हाथीबड़कला की छात्रा निहारिका कौर 99.8 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से देहरादून रीजन की टॉपर रही। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देने वाली निहारिका का कहना है कि बचपन से ही बोर्ड परीक्षा में टॉप करना उनका सपना था। इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी बहुत की थी। हालांकि कोरोना के कारण परीक्षाएं आयोजित ना होने के कारण पिछली कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन रहने के चलते उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों का फल मिला। बता दें कि देहरादून रीजन की संयुक्त टॉपर निहारिका के पिता पवन कुमार और माता प्रतिभा बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बेटी ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से न केवल परिजनों को गौरवान्वित किया है बल्कि समूचे उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है। निहारिका का सपना भविष्य में डाक्टर बनकर देश की सेवा करने का है।विदित हो कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के आठ जिलों के सीबीएसई से संबद्ध स्कूल आते हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: साथ में दी माँ बेटी ने परीक्षा बेटी पहुँची 10वीं में और माँ कमला ने उत्तीर्ण की 12वीं

More in UTTARAKHAND CBSE TOPPER

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top