Connect with us
CBSE board 12th Topper Khushi Shekhawat weekend second topper from Sikar Rajasthan
Image : social media ( Khushi Shekhawat CBSE board Topper)

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

CBSE board 12th Topper khushi Shekhawat: खुशी शेखावत बनी 12वीं द्वितीय टॉपर

Khushi Shekhawat CBSE board Topper   : राजस्थान की खुशी शेखावत ने 99.80 फीसदी अंक हासिल कर इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में देश भर में हासिल किया दूसरा स्थान…

Khushi Shekhawat CBSE board Topper    : केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय ने CBSE बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें देश भर में राजस्थान के सीकर की रहने वाली खुशी शेखावत ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। खुशी शेखावत को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 500 में से कुल 499 अंक हासिल हुए है । खुशी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़े :Diya Bora PITHORAGARH CBSE Topper पिथौरागढ़: सीबीएसई इंटरमीडिएट में दिया बोरा बनी जिला टॉपर

बता दें राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली व सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी की छात्रा खुशी शेखावत को इस वर्ष इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं जिसके चलते उन्होंने 99. 80% हासिल कर देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बताते चले खुशी को चार विषय में शत प्रतिशत अंक मिले जिसमे हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस जियोग्राफी और पेंटिंग शामिल है। खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड है जबकि खुशी की माता गृहणी है। खुशी आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा को ज्वाइन करना चाहती है। खुशी ने पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल और युटयूब जैसे संसाधनों का सीमित इस्तेमाल किया लेकिन कभी भी अपनी पढ़ाई के साथ समझौता नहीं किया जिसकी बदौलत उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!