Savi Jain CBSE 12th Topper : उत्तरप्रदेश की सावी जैन ने सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में देशभर में हासिल किया प्रथम स्थान, बढ़ाया परिजनों का मान, 500 मे से 499 अंक किए हासिल..
Savi Jain CBSE 12th Topper : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 13 मई को इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें देशभर के कई होनहार छात्र छात्राओं ने बाजी मारकर अपने परिजनों समेत पूरे विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी बीच सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तर प्रदेश की बेटी सावी जैन ने 500 में से 499 सर्वाधिक अंक प्राप्त कर देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। सावी की इस विशेष उपलब्धि के बाद उसे उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़े :CBSE 12th topper result: अभिषेक पाण्डेय बने श्रीनगर टापर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में हासिल किए 96.8 फीसदी अंक
बता दें उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के शिव चौक मोहल्ला की रहने वाली व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा सावी जैन ने 500 मे से 499 अंक प्राप्त कर CBSE बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। सावी आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है जो देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अग्रसर रहेंगी। दरअसल सावी के पिता अंकित जैन फर्नीचर शोरूम चलाते हैं जबकि सावी की माता कविता जैन गृहणी है । सावी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है जिन्होंने हमेशा किसी कठिन विषय में कठिनाई के दौरान उनका मार्गदर्शन कर मनोबल बढ़ाया जिसकी बदौलत सावी ने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर देश भर में पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। सावी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सहारा लिए केवल एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की और दिनचर्या में निरंतरता अनुशासन और आत्मविश्वास उनके लिए सबसे अहम रहा जब उन्हें लगता था कि पढ़ाई के दौरान वह कोई बात भूल रही है तो वो उसे तब तक दोहराती रहती थी जब तक पूरी तरह से याद नही हो जाता था ।
सावी ने अन्य छात्रों को दिया संदेश
सावी ने अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा की यदि पढ़ाई के दौरान किसी को कोई डाउट होता है तो उसे डाउट क्लियर कर लेना चाहिए वहीं परेशानियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए। सावी की माता बताती है की सावी पर उनकी तरफ से कभी भी पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया गया बल्कि सावी खुद से पढ़ाई करती थी जिन्हें देर रात तक पढ़ने की आदत थी और आखिरकार सावी की मेहनत खूब रंग लाई। बताते चले इससे पहले सावी ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी अपने स्कूल में टॉप किया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।