Connect with us
CBSE: Tejashwini Chuphal becomes topper of Nainital district in 12th, scores 99.4% marks in CBSE board
Image : social media ( Tejashwini Chuphal CBSE Topper)

UTTARAKHAND NEWS

CBSE: तेजस्विनी चुफाल बनी 12वीं में नैनीताल जिले की टॉपर हासिल किए 99.4 % अंक

Tejashwini Chuphal CBSE Topper : इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में तेजस्विनी चुफाल ने 99.4% अंक किए हासिल, नैनीताल जिला टॉपर बनी तेजस्विनी

Tejashwini Chuphal CBSE 12th Topper Nainital :  केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे बीते मंगलवार को घोषित कर दिए हैं जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेटियों का दबदबा अधिक देखने को मिला है। इस बीच नैनीताल जिले की तेजस्विनी चुफाल ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 99. 4% अंक हासिल कर नैनीताल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही वो जिला टॉपर बन गई है। तेजस्विनी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़े :Diya Bora PITHORAGARH CBSE Topper पिथौरागढ़: सीबीएसई इंटरमीडिएट में दिया बोरा बनी जिला टॉपर

बता दें नैनीताल जिले की निवासी व डीएवी स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा तेजस्विनी चुफाल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99. 4% अंक हासिल कर नैनीताल जिले में टॉप किया है। दरअसल तेजस्विनी ने हाई स्कूल में 94.2 6% अंक हासिल किए थे जिसके चलते उस समय वह विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही थी लेकिन तेजस्विनी ने इस बार उन कमियों को सुधार कर बाजी मारी है जो हाई स्कूल में अधूरी रह गई थी। तेजस्वी आगे चलकर भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती है। तेजस्विनी के पिता दीपक चुफाल व्यापारी है जबकि तेजस्विनी की माता प्रभा चुफाल गृहणी है । तेजस्विनी को अंग्रेजी इतिहास भूगोल विषय में 99 -99 अंक हासिल हुए है जबकि तेजस्विनी को राजनीति विज्ञान और ललित कला में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। तेजस्विनी ने बिना किसी के दबाव के निरंतर अध्ययन किया जिसके लिए वह हर विषय को प्रतिदिन एक-एक घंटा देती थी। तेजस्विनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पढ़ाई में इंटरनेट मीडिया का भी उन्होंने उयोग किया तथा ऑनलाइन प्राप्त हुई सामग्री भी उनके लिए काफी उपयोगी रही। तेजस्विनी CUET दे रही है और दिल्ली विश्वविद्यालय से BA इतिहास ऑनर्स करना चाहती है इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी भी करेंगी ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!