Joshimath Auli ropeway project : जोशीमठ औली रोपवे परियोजना के लिए 480 करोड़ की डीपीआर तैयार, दो चरणो मे 4.5 किलोमीटर लंबा होगा रोपवे...
Joshimath Auli ropeway project : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली के लिए रोपवे को नए सिरे से बनाने की तैयारी चल रही है जिसके लिए जोशीमठ औली की डीपीआर तैयार कर ब्रिज रोपवे टनल और अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ब्रीडकुल ने शासन को सौंप दी है। इतना ही नहीं बल्कि दो चरणों में 4.5 किलोमीटर लंबे इस रोपवे परियोजना की लागत 480 करोड रुपए है जिसके चलते औली आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा वहीं रोपवे के बन जाने से यात्रियों को यात्रा करने में बेहद सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े :Dehradun Mussoorie ropeway : देहरादून मसूरी रोपवे 2026 के अंत तक बनकर होगा तैयार..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में यह रोपवे चमोली जिले के जोशीमठ में स्थापित रोपवे के टावर नंबर 3 के निकट से शुरू होकर औली तक बनाया जाएगा जबकि दूसरे चरण में इस रोपवे को औली से गौरसो तक बनाया जाएगा। बताते चले जोशीमठ में जनवरी 2023 से भू धंसाव की घटना शुरू हुई थी जिसके कारण जोशीमठ औली रोपवे प्रभावित हुआ था और जोशीमठ के प्रथम और द्वितीय टावर के पास दरार आ गई थी जिसके चलते रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया था हालांकि अब सरकार ने ब्रिड़कुल को यहाँ नए सिरे से रोपवे का निर्माण करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है जिसके लिए सर्वे पूरा कर डीपीआर तैयार की गई है।
यह भी पढ़े :Ranibagh Nainital Ropeway project: रानीबाग से नैनीताल का सफर होगा महज 1 घंटे में
दो चरणों मे होगा रोपवे का कार्य (Joshimath Auli ropeway project)
बताते चले पहले चरण मे जोशीमठ से औली के बीच 2.76 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा जिसके लिए 11 टावर लगाए जाने प्रस्तावित हैं जिनमे आधुनिक मोनो केबल लगाया जाएगा । इसके साथ ही इसमें बड़ी ट्राली कार के स्थान पर गोंडोला लगाया जाएगा। एक गोंडोला में छह से सात व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होती है जिसमें कुल 21 गोंडोला लगाने प्रस्तावित हैं।
दूसरा चरण औली से गोरसों के बीच (Joshimath Auli ropeway project)
जबकि दूसरे चरण में औली से गोरसों के बीच 1.85 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसमें सात टावर लगाए जाएंगे। इसमें नौ गोंडोला चलाया जाना प्रस्तावित है। दो चरणों में प्रस्तावित इस योजना में एक घंटे में 500 यात्रियों को सफर कराया जा सकेगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।