NDRF disaster Training Gwaldam: कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत टीम एनडीआरफ ने दिए आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण
NDRF disaster Training Gwaldam Chamoli Uttarakhand News Today: दिनांक 09 नवंबर 2025 को ग्वालदम स्टेट ,ग्वालदम, विकासखंड,ग्वालदम, जिला चमोली में श्री सुदेश कुमार दराल, (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं उनकी टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम (CAP) के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ग्वालदम स्टेट,ग्वालदम, विकासखंड ग्वालदम, जिला चमोली के ग्रामीण नागरिकों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े :नैनीताल: NDRF का अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी ओखलकांडा में हुआ संपन्न
ओवरव्यू आफ एनडीआरएफ, रोल और रिस्पांसिबिलिटी ऑफ एन डी आर एफ, हृदय घात होने पर उपाय (CPR), गला चौक होने पर उपाय (FBAO), ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ग्रामीणों की कुल संख्या 740 के आस पास रही जो कि आज तक की सबसे अधिक संख्या हे और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भी मौजूद रही , साथ ही नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ एक्स सर्विस मेन ने भाग लिया।
अंत में सभी ग्रामीणों ने टीम एन डी आर एफ के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।