Connect with us
Chamoli News live: Both the students who went missing from school in Chamoli have been found...
Image : social media ( Chamoli news live)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli News live: चमोली में स्कूल से लापता हुई दोनों छात्राएं हुई बरामद…

Chamoli news live  : चमोली की दो बेटियां सुरक्षित बरामद , अर्पिता कक्षा नौवीं की छात्रा व सोनाक्षी दसवीं की है छात्रा...

Chamoli news live : उत्तराखंड में महिलाओं व बेटियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते प्रदेश की अभी तक कई सारी बेटियां लापता हो चुकी है जिसके कारण उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला चमोली जिले से सामने आया था जहां पर स्कूल जाने के लिए निकली दो छात्राएं अचानक से लापता हो गई थी जिन्हे ढूंढने के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई थी। सोशल मीडिया की मदद से दोनों छात्राएं आज बुधवार को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग की 22 वर्षीय कविता चौहान एक हफ्ते से लापता, ढूंढने में करें मदद Rudraprayag

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कौड़िया मायापुर की निवासी कक्षा 9 की छात्रा 15 वर्षीय अर्पिता पुत्री विनोद नैथवाल व कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय सोनाक्षी पुत्री दिनेश कोहली बीते मंगलवार की सुबह 6:00 बजे अपने स्कूल गडोरा इंटर कॉलेज के लिए निकली थी जहां पर छुट्टी होने के पश्चात दोनों छात्राएं काफी वक़्त गुजर जाने के बाद घर नहीं पहुंची जिसके चलते उनके परिजन चिंतित हो उठे जिन्होंने दोनों छात्राओं की ढूंढ खोज के लिए पहले स्कूल जाना उचित समझा जहां पर उन्हें पता चला कि दोनों ही छात्राएं बीते मंगलवार को स्कूल पहुंची ही नहीं थी। इतना ही नहीं बल्कि पूछताछ में भी उनकी सहेलियों ने यही जानकारी उनके परिजनों को दी।

हरिद्वार से बरामद दोनो छात्राएं

जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई वहीं लापता छात्राओं के परिजनों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए चमोली थाने में दोनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज करवाई। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों के ऋषिकेश की तरफ जाने की संभावना है। हालांकि आज बुधवार को अर्पिता और सोनाक्षी को हरिद्वार में रेलवे पुलिस के जवान के भाई सुरेश नेगी ने दोनों छात्रों की पहचान करते हुए उन्हें राजकीय रेलवे पुलिस हरिद्वार को सौंप दिया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!