छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में नक्सलियों (Naxalities) ने जवानों से भरी बस में किया आईईडी ब्लास्ट, चार जवान शहीद, कई घायल..
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) से आ रही है जहां नारायणपुर जिले में हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि नक्सलियों (Naxalities) ने जवानों से भरी बस को आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के समय बस में 24 जवान सवार थे। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच किया है, जो घने जंगलो से घिरा है। बस्तर के आइजी पी सुंदरराज ने हादसे कि पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान और एक पुलिस का जवान शहीद हुआ है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पर आंतकी हमला, पांच जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
न्यूज एजेंसी पीटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं। बताया गया है कि ये सभी जवान बस में सवार होकर नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रहे थे। नक्सलियों द्वारा किए गए इस बड़े हमले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टीएस देव ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे नारायणपुर में सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले का समाचार सुनकर अंचभित है। उन्होंने सभी घायल जवानों के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
यह भी पढ़ें- दुःखद खबर : जम्मू कश्मीर बार्डर पर पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तराखंड का जवान हुआ शहीद