जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पर आंतकी हमला, पांच जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
पुलवामा हमले के बाद आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में स्थित केपी रोड पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले के बाद जारी मुठभेड़ में अनंतनाग पुलिस के एसएचओ सहित सीआरपीएफ के तीन जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी भी मारा जा चुका है। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। फिलहाल मारे गए आतंकी के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है कि वह किस आतंकी संगठन का हिस्सा था साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी दो से तीन आतंकी हमले वाले स्थान पर छुपे हो सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने जहां देश को आक्रोशित कर दिया था वहीं एक बार फिर आज आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमला कर दुस्साहसपूर्ण कृत्य को अंजाम दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों द्वारा आज शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में किए गए हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा आतंकियों पर की गई अब तक की कारवाई में लगभग 50 आतंकी मारे जा चुके हैं। कल मंगलवार को भी घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कल हुई मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनमें अंसार गजवा-तुल-हिंद (एजीएच) के दो आतंकी शामिल थे। जबकि तीसरे आतंकी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मारे गए आतंकियों से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।
#UPDATE Total 5 CRPF personnel have lost their lives in Anantnag terrorist attack in Jammu & Kashmir, today. pic.twitter.com/sXoVnbkqzi
— ANI (@ANI) June 12, 2019
