Kistwar cloudburst news today: किश्तवाडा मे बादल फटने से मची भारी तबाही, अभी तक 33 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सीआरपीएफ जवान भी शामिल, 200 से अधिक लापता, दो पुल क्षतिग्रस्त..
Cloud burst j&k Chosoti village kistwar cloudburst like dharali Disaster latest update Jammu Kashmir news today: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नही बल्कि यहाँ पर उत्तरकाशी जिले के धराली जैसी आपदा का मन्जर देखने को मिला। वहीं कई घरों को नुकसान तक पहुंचा है जबकि लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है इसके साथ ही कुछ मार्ग कट गए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आपदा में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 30 शव बरामद कर दिए गए हैं। मृतकों में 2 सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं। इस घटना में 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़े :Uttarkashi cloud burst today; उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा ग्रामीणों के बहने की आंशका
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बीच चिशोती गांव मे मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने से कम से कम 33 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है जबकि 30 शव बरामद किए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद अचानक से चिशोती गांव में बाढ़ का मंजर देखने को मिला जिसने कई घरों को तबाह कर रख दिया हालांकि अभी तक इसकी आधारित पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जान माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू अभियान जारी
वही बादल फटने की सूचना पर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर रेस्क्यू अभियान जारी है। बताते चले दोनो पुल लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल को नुकसान पहुंचा है। जहां पर बादल फटा है वह मचेल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है जहां पर बचाओ अभियान शुरू कर दिया गया है वही स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्षेत्र को कितना नुकसान पहुंचा है इसका आकलन भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।