कमांडर नौटियाल ने हासिल की उत्तराखंड के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि
देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण आज एक बार फिर हमारे सामने आया है। जी हां उत्तराखंड के एक ओर होनहार कमांडर ने भारतीय तटरक्षक बल के युद्धपोत में कमीशन देकर समूचे देश को एक बार फिर उत्तराखंड की पर गर्व करने का अवसर प्रदान किया है। भारतीय तटरक्षक बल में हाल ही में शामिल युद्धपोत प्रियदर्शनी को कमीशन करने वाले भारतीय तटरक्षक बल की पूर्वी सीमा के कमांडर केआर नौटियाल राज्य के देहरादून जिले के निवासी हैं। वह तटरक्षक बल के तीन स्टार स्तर के दूसरे अधिकारी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर समूचे राज्य को उन पर गर्व है। बता दें कि इससे पहले भी राज्य के कई युवा तटरक्षक बल में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। जिनमें देहरादून जिले के ही राजेंद्र सिंह तोमर भी शामिल है जो इन दिनों तटरक्षक बल के महानिदेशक पद पर तैनात है।
बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल में युद्धपोत प्रियदर्शनी के कमीशन होने के साथ ही उत्तराखंड के नाम भी एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। इसे कमीशन देने वाले और तटरक्षक बल के दूसरे बड़े अधिकारी कृपा राम नौटियाल मूल रूप से देहरादून जिले के जौनसार-बावर के सुदूरवर्ती हाजा के रहने वाले हैं। बताते चलें कि इससे पहले राज्य के ही जौनसारी मूल के राजेंद्र सिंह तोमर महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। भारतीय तटरक्षक बल के युद्धपोत को कमीशन देने वाले कंमाडर केआर नौटियाल की शिक्षा-दीक्षा भी राज्य में ही हुई है उन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई अपने गांव में जबकि आठवीं तक की पढ़ाई देहरादून जिले के कालसी स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से प्राप्त की है। उन्होंने देहरादून के डीएवी कॉलेज से ही स्नातक भी किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव सहित पूरे जौनसार बावर में खुशी का माहौल है।
