Connect with us
Corona Virus Case Indore: 74 years aged women found korona virus and lost her Life in Madhya Pradesh
Image : सांकेतिक फोटो ( Corona Virus Case Indore)

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

Corona virus Case: कोरोना वायरस ने इंदौर में दी फिर से दस्तक महिला की गई जिंदगी

Corona Virus Case Indore: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने दी दस्तक, एक महिला की गई जिंदगी, क्षेत्र में मचा हड़कम्प.. 

Corona Virus Case Indore: मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर से कोरोना ने अपनी दस्तक दी है। दरअसल इंदौर शहर में कोरोना के दो मरीज मिले जिन्हें निजी अस्पताल में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया था हालांकि उनकी जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमे से एक बुजुर्ग महिला की अन्य बीमारी के चलते मौत हुई है । घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड में आज मिले 6 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य विभाग की हालत खस्ता..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र की रहने वाली 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला किडनी की बीमारी से जूझ रही थी जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था वहीं महिला को सीवियर सेप्टिक भी था जो कोमार्बिट पैसेंट थी। वहीं बीते दिनों महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसकी फ्लू पैनल जांच की गई जिसमे महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके चलते बीते सोमवार को उसकी मौत हो गई। वहीं महिला के अलावा एक अन्य युवक को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसकी काफी लंबे समय से सर्दी खांसी ठीक नही हो रही थी हालांकि युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है लेकिन युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं अस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जिन मरीजों की खांसी जल्दी ठीक नहीं होती है उनके विशेष फ्लू पैनल की जांच करवाई जाती है जिसमे अन्य कई प्रकार की जांच शामिल होती हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!