Deepika Chuphal panchayat Elections : डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल उतरी पंचायत चुनाव के मैदान मे, क्या इस बार लहरा पाएंगी जीत का परचम...
Deepika Chuphal panchayat Elections : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है वहीं लोगों में पंचायत चुनाव को लेकर अत्यधिक दिलचस्पी देखने को मिल रही है इतना ही नहीं बल्कि इस बार के चुनाव में कई सारे युवा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने भी अपने समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारने शुरू कर दिए है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से सामने आ रही है जहां पर विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए भडकटिया सीट से मैदान में उतर रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दीपिका को भाजपा ने समर्थित प्रत्याशी के तौर पर मैदान मे उतारा है जिस पर लोगों का मानना है कि दीपिका को अपने पिता बिशन की राजनीति के कारण लाभ मिलेगा लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा कि उन्हें अपने पिता की राजनीति का कितना लाभ मिलता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपिका को इस बार जीत मिलती है या नहीं।
2019 मे मिली थी हार
गौर हो कि इससे पहले दीपिका वर्ष 2019 मे पिथौरागढ़ जिले के चिटगाल गांव की सीट से पंचायत चुनाव लडी थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस समय दीपिका चुफाल को बीडी भट्ट ने करीब 1300 मतों से हराया था जबकि दीपिका को भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था।