Connect with us
Deepika Chuphal, daughter of Didihat MLA Bishan Singh Chuphal, also jumped into Panchayat elections...
Image : social media ( Deepika Chuphal panchayat Elections)

UTTARAKHAND NEWS

डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल भी कूदी पंचायत चुनाव के जंग में…

Deepika Chuphal panchayat Elections   : डीडीहाट के विधायक  बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल उतरी पंचायत चुनाव के मैदान मे, क्या इस बार लहरा पाएंगी जीत का परचम...

Deepika Chuphal panchayat Elections   :  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है वहीं लोगों में पंचायत चुनाव को लेकर अत्यधिक दिलचस्पी देखने को मिल रही है इतना ही नहीं बल्कि इस बार के चुनाव में कई सारे युवा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने भी अपने समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारने शुरू कर दिए है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से सामने आ रही है जहां पर विधायक  बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए भडकटिया सीट से मैदान में उतर रही है।

यह भी पढ़े :नशामुक्ति अभियान चला रही उत्तराखण्ड सरकार के विधायक विशन चुफाल बोले बीड़ी मांगकर पीते हैं MLA

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दीपिका को भाजपा ने समर्थित प्रत्याशी के तौर पर मैदान मे उतारा है जिस पर लोगों का मानना है कि दीपिका को अपने पिता  बिशन की राजनीति के कारण लाभ मिलेगा लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा कि उन्हें अपने पिता की राजनीति का कितना लाभ मिलता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपिका को इस बार जीत मिलती है या नहीं।

2019 मे मिली थी हार

गौर हो कि इससे पहले दीपिका वर्ष 2019 मे पिथौरागढ़ जिले के चिटगाल गांव की सीट से पंचायत चुनाव लडी थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस समय दीपिका चुफाल को बीडी भट्ट ने करीब 1300 मतों से हराया था जबकि दीपिका को भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!