उत्तराखण्ड में 115 साल पुराना पुल टूटा, दो लोगों की मौत कई के मलबे में दबने की आशंका, रेस्क्यू कार्य जारी
उत्तराखण्ड में सुबह सुबह एक भयाभव हादसा हो गया , यह हादसा हुआ है, देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र के बीरपुर में जहाँ शुक्रवार सुबह 115 साल पुराना पुल टूट गया। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं, कई वाहन के मलबे में दबेे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है। पुल टूटने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया लेकिन घटना अचानक वाहन के चलने के दौरान ही हुई है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे देहरादून के गढ़ी कैंट में टौंस नदी पर बना लोहे का पुल टूट गया। हादसे में एक डंपर समेत कई वाहन के मलबे में दब गए।पुल 115 साल पुराना पुल था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, आर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। 100 फ़ीट गहरी नदी में रेस्क्यू कार्य जारी है। अभी तक दो शवों को बाहर निकाला गया है। वहीं, घायलों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की , शुक्रवार सुबह पुल से रेत से भरा डंपर गुजरा। इसी दौरान पुल अचानक टूट गया। इसके साथ ही कुछ दिन पहले सीएम ने इस पुल की जगह नए पुल का शिलान्यास किया था। सबसे खाश बात तो ये है की दो दिन में नए पुल का काम शुरू होने वाला ही था। स्थानीय लोगो का कहना है की टूटे पुल की स्थति इतनी भयानक है की , उस मंजर को सोच के ही रूह काँप जाएगी।
Uttarakhand: Bridge collapses in Garhi Cantt in Dehradun district, two people dead, three injured pic.twitter.com/RSRuMEDvOY
— ANI (@ANI) December 28, 2018