Connect with us
Image (Devbhoomi Darshan) Dehradun Atal Utkrisht college

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून: अटल उत्कृष्ट रा.ई.का. सौड़ा सरोली तथा रा.ई.का. गुजराड़ा में आयोजित हुए कार्यक्रम

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 20 मार्च 2025, देहरादून ।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली तथा राजकीय इंटर कॉलेज गुजराड़ा, देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में आज यूरेका फॉर्ब्स लिमिटेड द्वारा वित्तपोषित एवं सी.जी.एफ. समहिता  व सुविधा संस्थाओं द्वारा क्रियान्वित ईको स्कूल परियोजना  के अंतर्गत निर्मित शौचालयों एवं वॉटर प्यूरिफायर्स का हस्तांतरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड के प्रबंध महानिदेशक स्वराज वर्मा, सीनियर मैनेजर पी. के. सक्सेना,वरिष्ठ अधिकारी अपार त्यागी,  सी.जी.एफ. समहिता संस्था से आरोक्या मैरी, सुविधा संस्था से डॉ. प्रकाश ढैला एवं प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप  प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात नवनिर्मित शौचालय एवं वॉटर प्यूरीफ़ायर्स का हस्तांतरण किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने तीनों संस्थाओं के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दृष्टि से औद्योगिक घरानों के सी. एस.आर. प्रकल्पों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यालय में स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से शौचालयों की कमी को दूर करने तथा  वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रायोजक संस्था यूरेका फॉर्ब्स लिमिटेड तथा क्रियान्वयन करने वाली संस्थाओं सी.जी.एफ. समहिता और सुविधा का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करने में इन संस्थाओं का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड के प्रबंध महानिदेशक स्वराज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने जल,जंगल, जमीन के संरक्षण हेतु संकल्प लेना चाहिए। यदि हम समय रहते सचेत न हुए तो आने वाली पीढ़ी को भविष्य में साफ पानी,  हवा, शुद्ध खान -पान उपलब्ध कराना असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत इस क्षेत्र में विशेष प्रयास कर रही है।

इस परियोजना के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सौड़ा सरोली में 02 शौचालयों का निर्माण, 02 शौचालयों की मरम्मत तथा एक वाटर प्यूरीफायर , तथा एक स्वच्छता प्रबंधन किट की व्यवस्था की गई है। राजकीय इंटर कालेज गुजराड़ा में 03 शौचालयों का निर्माण, 01 शौचालय की मरम्मत के साथ दो वाटर प्यूरीफायर तथा स्वच्छता प्रबंधन किट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त इनके रख रखाव के लिए विद्यालयों को प्रतिमाह 3750 रुपए की धनराशि भी आगामी एक वर्ष तक उपलब्ध कराई जाएगी।
सी. जी. एफ. समहिता संस्था की प्रतिनिधि आरोक्या मैरी ने अपने संबोधन में व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य को विशेष महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर बल देना होगा।
सुविधा संस्था के प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश ढैला ने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के रूप में दोनों विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी भौतिक संसाधनों की पूर्ति के लिए यूरेका फॉर्ब्स तथा सी. जी. एफ. समहिता  का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं नैना कुंजवाल तथा महिमा ने भी स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए प्रायोजक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा ने किया।
इस अवसर पर यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध महानिदेशक स्वराज वर्मा, सीनियर मैनेजर पी. के. सक्सेना,वरिष्ठ अधिकारी अपार त्यागी,  सीजीएफ समहिता संस्था से आरोक्या मैरी,अजीत नैनवाल,सुविधा संस्था से डॉ. प्रकाश ढैला, राजीव कांडपाल, दीपक द्विवेदी, संतोष गजरौला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज राणा, संजय बहुगुणा, दोनों विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समितियों एवं अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी,शिक्षक – शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!