Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Dehradun news: Organized summer camp at Atal Utkrisht Government Inter College

उत्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया समर कैंप का आयोजन

Atal Utkrisht Government College: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया समर कैंप का आयोजन सौडा सरोली

देहरादून  : बीते 5 जून को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में समर कैंप के चतुर्थ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें की सबसे पहले अध्यापिका गुंजिश  एवं पूजा रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया । उसके पश्चात प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना हुई । सभी बच्चों को एकत्रित कर अध्यापिका गुंजिश  द्वारा हिम ज्योति विद्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि एक छोटा सा एंट्रेंस एग्जाम पास कर के 12वीं के बाद बच्चे किस तरह से हिमज्योति विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं और वहां पर रहने खाने की सुविधाएं भी निशुल्क हैं । वहीं से बच्चों को वोकेशनल कोर्स सीखने के बाद रिप्लेसमेंट भी की जाती है। गुंजिश मैडम ने सभी बच्चों को टाई एंड डाई के पांच प्रकार बताएं और उनको उसका प्रैक्टिकल भी करके बताया। बच्चों ने इसे बहुत एंजॉय किया। (Atal Utkrisht Government College)

हिम ज्योति स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा बनाए गए काफी सारे क्राफ्ट बच्चों के सामने प्रदर्शित किए गए जो बहुत ही सुंदर बने हुए थे ।इसके पश्चात पूजा रावत मैडम द्वारा बच्चों को केक बनाना और कप केक बनाना सिखाया गया । इनको किस तरह से अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा सजाया जा सकता है और एक अच्छा बिजनेस किया जा सकता है। वह उन्होंने बताया ।वह रायपुर में रहती हैं और उनकी एक होम बेकरी है ,जिसमें कि वह बहुत ही अच्छे अच्छे केक बनाती हैं। उन्होंने इसे अर्निंग का एक माध्यम बताया जो कि क्रिएटिव बच्चे हैं वह इसे सीख कर काफी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं । आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस होने समर कैंप में उपस्थित शिक्षक व ट्रस्ट के सहयोगी पिंकी पंवार, सुनीता रावत, श्री दरबान सिंह भंडारी , श्री सी पी डडरियाल, सरिता सोलंकी , सुनीता शर्मा , गुंजिश , पूजा रावत ,भारती यादव व अनिरुद्ध मंमगाई ।

इन सभी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और भारती यादव द्वारा बच्चों को सूक्ष्म जलपान करवाया गया ।इन सभी कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले और अपना सहयोग देने वाले सभी साथियों को ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह जी व उनके टीम ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इन बच्चों के लिए सोचा ।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top