Connect with us
Dehradun News Update family members did not give phone, the teenager ended his life
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun News Update)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: घरवालों ने नहीं दिया फोन तो किशोर ने जीवन लीला कर दी समाप्त

Dehradun News Update: घरवालों ने गेम खेलने के लिए नहीं दिया फोन तो 15 वर्षीय किशोर ने कर ली जीवन लीला समाप्त…

Dehradun News Update : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर गेम खेलने के लिए फोन ना देने पर एक 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है । बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि अक्सर परिजनों की डांट पर कई सारे बच्चे इस तरह के अनुचित कदम उठा लेते हैं जो कदापी उचित नहीं है।

यह भी पढ़े :Chamoli News: चमोली में नवविवाहिता की गई जिंदगी, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के शास्त्रीनगर खाला के निवासी 15 वर्षीय राजन कुमार पुत्र रामवृक्ष साहनी ने बीते बुधवार की देर शाम अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताते चले घटना के दौरान राजन के परिजन घर पर नहीं थे जैसे ही वे देर शाम को घर पर लौटे तो राजन के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जिसके चलते उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद चिंतित परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि राजन छत्त की टीनशेट के पाइप से लटका हुआ था। राजन को उसके परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कक्षा दसवीं का छात्र था राजन

पुलिस पूछताछ में राजन के परिजनों ने बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र था जो बार-बार उनसे मोबाइल में गेम खेलने की ज़िद कर रहा था जिस पर परिजनो ने उसे डांटा था इतनी से बात पर नाराज होकर राजन ने आत्मघाती कदम उठा लिया ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!