Dehradun spa centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, केंद्र में मचा हड़कम्प, आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवतियां..
Dehradun spa centre : उत्तराखंड में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में सेंटर के मालिकों द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है जिसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम स्पा सेंटरों में छापा मारकर उन्हें सीज कर रही है लेकिन बावजूद इसके इस तरह के अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून के चकराता रोड से सामने आ रही है जहां पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने करते हुए दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर 8 युवतियों को मुक्त कराया है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: रुड़की स्पा सेंटर में पड़ा छापा चार महिलाओं संग युवक गिरफ्तार…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में केंद्र के मालिक द्वारा देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही दून SSP अजय सिंह ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसके चलते कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने चकराता रोड स्थित स्पा एंड सैलून केंद्र में छापेमारी की तो स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों से दो पुरुष व दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है।
4 आरोपी गिरफ्तार (4 accused arrested)
बताते चले पुलिस द्वारा स्पा सेंटर के मालिक सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के रहने वाले अनुज सिंह, संचालक छिदबना सहारनपुर निवासी सागर चौधरी,बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव मुरलीवाला के दो युवक अभय नयन (ग्राहक) और विपिन धनखड़ (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही स्पा केंद्र में कार्यरत आठ पीड़िताओ को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। आरोपियों के खिलाफ कैंट में अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जस्ट डायल से करते थे संपर्क (used to contact through just dial)
पुलिस पूछताछ में अनुज सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर को संचालित कर रहा था जहां पर वह जस्ट डायल और फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था इतना ही नहीं बल्कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से गलत काम करवाया करता था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।