उत्तराखण्ड में भूकंप के झटके हुए महसूस वहीं भूकंप से दहशत में आए लोग,आपदा प्रबंधन विभाग हुआ सक्रिय
यह भी पढ़े-सड़क हादसा :उत्तराखण्ड में गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक समेत मौके पर ही दो की मौत
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के अनुसार भूकंप से जिले में कहीं भी किसी प्रकार की जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। बता दें कि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी ने स्वयं वायरलेस व दूरभाष से सभी तहसीलों से भूकम्प में हुए जनधन के नुक़सान की सूचना मांगी। और बताया कि अभी तक जनपद में किसी भी प्रकार के जन-धन की हानि की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने आइआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए और अधिकारियों से तहसील स्तर पर भी आइआरएस को सक्रिय करने तथा जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के लिए कहा।