सड़क हादसा :उत्तराखण्ड में गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक समेत मौके पर ही दो की मौत
देवभूमि अब सड़क हादसों की भूमि बन चुकी है, आए दिन न जाने कितने मासूम लोग इन हादसों का शिकार बनते रहते हैं। कभी कुमाऊं तो कभी गढ़वाल मंडल में होने वाली ये दुर्घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ऐसी ही एक खबर चमोली जिले से आ रही है, जहां एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक हरिद्वार जिले के हैं। हादसा इतना भयानक था की ट्रेक्टर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। हादसे का कारण ट्रैक्टर का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना बताया जा रहा है , एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे की बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे सड़क के निर्माण कार्य की सामग्री ले जा रहा एक ट्रैक्टर रानौ-बमौथ मोटर मार्ग पर गुनियाड़ी में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक अहमद पुत्र तालिब हसन निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द हरिद्वार और श्रमिक रोहताश पुत्र गंगा सहाय निवासी महाराजपुर खुर्द हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम कर्णप्रयाग जीआर बिनवाल, राजस्व उप निरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी के अनुसार शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
