उत्तराखण्ड की होनहार बेटियाँ आज हर क्षेत्र में फलक पर जा पहुंची है , चाहे आप सैन्य क्षेत्र ले लीजिये या, खेल जगत या फिर अनुसन्धान क्षेत्र हर जगह उत्तराखण्ड के बेटियों की धाक है। उत्तराखण्ड से अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर की बात करे तो , भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर ,एकता बिष्ट का नाम सबकी जुबा पर रहता है। एकता बिष्ट ने जहाँ वर्ष 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 एशिया कप के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया , वही अब न्यूजीलैंड से होने वाले वन डे और टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में एकता बिष्ट खेलेंगी। महिला क्रिकेट के क्षेत्र में एकता इसलिए भी विशेष नाम रखती है, क्योकि अपनी धुँवाधार गेंदबाजी से 3 बार पाक को धूल चटा चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट को वर्ष 2017 में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।
नए अंदाज में आना चाहती है एकता: बता दे की जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीन वन डे और टेस्ट मैच के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एकता बिष्ट का नाम भी चयनित हुआ है। सबसे खाश बात तो ये है की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट जहाँ धाकड़ बॉलर तो है ही साथ ही अब बैटिंग में भी परफैक्ट होना चाहती हैं।अगर धुँवाधार गेंदबाजी के बाद वो धुँवाधार बैटिंग के अंदाज में भी दिखे तो फिर क्रिकेट क्षेत्र के शीर्ष में उन्ही का नाम होगा। एकता 14 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएंगी। उत्तराखण्ड के अल्मोडा की रहने वाली एकता ने पिछले 2 साल में खेले अपनी धमाकेदार पारी से जता दिया कि वह बेमिसाल क्रिकेटर हैं। अगर बात करे अभी तक खेली गयी पारियो की तो अभी तक महिला क्रिकेटर एकता ने 51 वन डे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 80 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट और टी-20 में 42 मैच खेलते हुए 50 विकेट लिए हैं। एकता बिष्ट ने जुलाई 2017 में हुए महिला वर्ल्ड कप में दस ओवर में पांच विकेट और 18 रन देकर शानदार रिकार्ड भी बनाया है। इतना ही नहीं टी-20 में उन्होंने एक बार हैट्रिक भी ली है।