जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए 36वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कोटद्वार निवासी राइफलमैन शहीद मनदीप सिंह रावत का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को हैलीकॉप्टर से कोटद्वार पहुंच गया है। बुधवार को देहरादून जौलीग्रांट से हैलीकॉप्टर से शहीद मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर को शाम करीब छह बजे आर्मी के गबर सिंह कैंप लाया गया। शाम को ज्यादा देर होने की वजह से परिजनों के अनुरोध पर शहीद के पार्थिव शरीर को उसके घर के बजाय राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया। यहां इमरजेंसी वार्ड में डी-फ्रीजर की व्यवस्था कर शहीद के शरीर को सुरक्षित रखा गया। इसके साथ ही सेना और पुलिस की सुरक्षा में शहीद के पार्थिव शरीर को यहां राजकीय बेस अस्पताल में रखा गया है। बृहस्पतिवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कोटद्वार के मुक्तिधाम में किया जाएगा। बता दे की शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान कोटद्वार बाजार बंद रहेगा।
फोटो- भरत रावत कोटद्वार
शहीद का पार्थिव शरीर कोटद्वार पहुंचते ही उमड़ पड़ा जन सैलाब – जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर कोटद्वार पहुंचने की सूचना स्थानीय लोगो को मिली लोगो की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल की ओर निकल पड़ी , जिसकी वजह से अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पार्थिव शरीर को गढ़वाल राइफल्स के जवानो द्वारा आर्मी वाहन से उतारकर अस्पताल के अंदर ले जाया गया। अब बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शहीद को उसके घर ले जाया जाएगा। घर पर परिजनों के अंतिम दर्शन करने के बाद कोटद्वार के मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान के साथ शहीद मनदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
फोटो- भरत रावत कोटद्वार
अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे के नारे लगते रहे। भारी संख्या में लोग इन शहीदों की अंतिम यात्रा में पहुंचे। जिगर के टुकड़े को तिरंगे में लिपटा देख परिजन अचेत से हो गए । परिजनों को ढांढस बंधाने आए लोगों की भी आंखे छलक आईं। शहीद की इस अंतिम यात्रा में हर आँख नम थी आज पूरा जन सैलाब उसके साथ था बस वो ही अपनी मौन मूक सहादत देकर अलविदा कह गया।